इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने सोमवार (11 नवंबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे बटलर ने 45 गेंदों में 184.44 की स्ट्राईक रेट से 83 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के जड़े। इस पारी के उन्हें टी-20 इंटरनेशनल में विदेशी सरजमीं पर अपने 100 छक्के पूरे कर लिए।
बटलर इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने देश से बाहर टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। इस मुकाबले के बाद उनके विदेशी सरजमीं पर 102 छक्के हो गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ रोहित शर्मा ने किया था, जिनके नाम अभी विदेशी सरजमीं पर टी-20 इंटरनेशनल में 120 छक्के दर्ज हैं। 91 छक्कों के साथ ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। सीरीज के पहले मुकाबले में बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
Jos Buttler completes 100 T20I sixes away from home. 120 - Rohit Sharma 102 - Jos Buttler* 91 - Glenn Maxwell 90 - Chris Gayle 86 - Aaron Finch
mdash; Leon India (@LeonBetIN) November 11, 2024गौरतलब है कि दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जिसमें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों में दो चौके और दो छक्के जड़कर 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को पारी की पहले ही गेंद में फिलिप सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बटलर और विल जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े। पिछले मैच में फ्लॉप रहे बटलर के अलावा जैक्स ने 29 गेंदों में 38 रन औऱ लियाम लिविंगस्टोन ने 11 गेंदों में नाबाद 23 रन की पारी खेली।
You may also like
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्ज़ी पर लगा सकती है दांव
नवाबों पर चुप्पी, लेकिन राजा-महाराजाओं के प्रति नफरत: संविधान की बात करने वाले 'युवराज' राहुल गाँधी को क्यों पढ़ना चाहिए 'कॉन्ग्रेस-पुलिस-हत्या' वाला इतिहास
धमतरी जिले में समर्थन मूल्य में पहले दिन 65548 क्विंटल धान की हुई खरीद
प्रशासनिक सुधारों पर वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की भारत करेगा मेजबानी
प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला अस्वीकार्य, राजनीति में संयम बहुत जरूरी : मदन राठौड़