अफगानिस्तान के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने सोमवार (11 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने 120 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और सात छक्के जड़े। गुरबाज के वनडे करियर का 46वीं पारी में यह आठवां शतक है।
गुरबाज सबसे कम उम्र में वनडे में आठ शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 22 साल 349 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में गुरबाज ने सचिन तेंदुलकर औऱ विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। तेंदुलकर ने 22 साल 357 दिन और कोहली ने 23 साल 27 दिन की उम्र में आठवां वनडे शतक जड़ा था। 22 साल 312 दिन के साथ क्विंटन डी कॉक सबसे ऊपर हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक गुरबाज ने ही जड़े हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। जिसमें महमूदुल्लाह ने 98 गेंदों में 98 रन और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 119 गेंदों में 66 रन की पारी खेली।
Another look at how @RGurbaz_21 brought up his 8th ODI century! #AfghanAtalan | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/3vdhXcGmPD
mdash; Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 11, 2024इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 48.2 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। गुरबाज के अलावा अफगान टीम के लिए अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 77 गेंदों मे नाबाद 70 रन बनाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अर्धशतकीय पारी और 37 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए अज़मतुल्लाह उमरज़ई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
You may also like
मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के बाद भी आम आदमी पार्टी खुश नहीं : वीरेंद्र सचदेवा
आप विधायक ने विकासपुरी की जनता के लिए कहे अपशब्द, लोगों ने खोला मोर्चा
भारत की ना-नुकुर के बीच देशव्यापी दौरे के लिए पाकिस्तान पहुंची आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
हमारा एक ही मकसद है, महाराष्ट्र को फिर से विकास के पथ पर ले जाए : प्रियंका चतुर्वेदी
PM मोदी और शाह के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, इन आरोपों के साथ दर्ज कराई शिकायत