भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND Test) के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद उपलब्ध नहीं होंगे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो हिटमैन की जगह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) 29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ घरेलू टूर्नामेंट्स में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया तक पहुंचा है। अभिमन्यु अपने फर्स्ट क्लास करियर पूरे 100 मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने लगभग 50 की औसत से 7657 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 27 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी ठोकी है। ऐसे में ये साफ है कि अगर रोहित पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो वो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। केएल राहुल (KL Rahul) 32 वर्षीय विकेटकीपर केएल राहुल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मौजूदा समय में केएल राहुल टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ओपनर के तौर पर की थी। ऐसे में अगर जरूरत होती है तो वो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में देश के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। केएल राहुल भारत के लिए अब तक 53 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम लगभग 33 की औसत से 2981 रन दर्ज हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 8 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी ठोकी है। शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय टीम के यंग स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल भी पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह लेते हुए ओपनिंग कर सकते हैं। 25 वर्षीय शुभमन गिल एक टॉप ऑर्डर बैटर हैं जो कि टेस्ट फॉर्मेट में मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए नंबर-तीन पर बैटिंग कर रहे हैं। हालांकि ये भी जान लीजिए कि गिल को भी सलामी बल्लेबाज़ी करना खूब रास आता है ऐसे में वो ओपनर बैटर की भूमिका निभा सकते हैं। टीम इंडिया के लिए गिल अब तक 29 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 36 की औसत से 1800 रन दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर। Also Read: Funding To Save Test Cricket रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
You may also like
जब बजरंग बली थे, तब इस्लाम का नामोनिशान नहीं था... योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में चलाया 'बजरंग बाण'
सिंह द्वार की मूर्तियों में छिपा इतिहास का राज, वीडियो में जानें आमेर किले के रहस्यमय दरबार का इतिहास
Delhi: लड़की के गुप्तांगों से बह रहा था खून, पैदल ही चले जा रही थी अर्धनग्न हालात में, एक नहीं जाने कितने लोगों ने बनाए उसके साथ एक ही घंटे में.....
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जगदंबिका पाल से की मुलाकात, वक्फ संशोधन बिल को लेकर रखी बात
Sawai madhopur गंगापुर सिटी में पंचायत समिति की साधारण बैठक में विरोध प्रदर्शन