Top News
Next Story
NewsPoint

ऑस्ट्रेलिया में भी दिखी विराट दीवानगी, KING KOHLI की एक झलक के लिए पेड़ पर चढ़े फैंस; देखें VIDEO

Send Push
image

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है जहां 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट के लिए खिलाड़ियों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में विराट दीवानगी देखने को मिली और फैंस टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की एक झलक पाने के लिए पेड़ पर चढ़े नज़र आए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे हैं। इसी बीच उनकी झलक पाने के लिए कई सारे फैंस उत्सुक नज़र आए। आलम ये था कि कुछ फैंस तो विराट को नेट्स में बैटिंग करता देखने के लिए पेड़ पर ही चढ़ गए और फिर उनकी बल्लेबाज़ी का लुफ्त उठाते दिखे।

First look at Virat Kohli at the Perth nets ahead of the Test series opener Some fans went the extra mile to catch a glimpse of the King #AUSvIND pic.twitter.com/pXDEtDhPeY

mdash; Fox Cricket (@FoxCricket) November 14, 2024

आपको बता दें कि विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं और इसका अंदाजा उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग से लगाया जा सकता है। किंग कोहली को ट्विटर पर 65 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर तो उनकी फॉलोइंग 271 मिलियन है।

बात करें अगर विराट के इंटरनेशनल आंकड़ों की तो वो देश के लिए 118 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट इंटरनेशनल में विराट के नाम लगभग 47 की औसत से 118 मैचों की 201 पारियों में 9040 रन दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में 29 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी ठोकी है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट के बैट से टेस्ट क्रिकेट में 25 मैचों की 44 इनिंग में लगभग 47.48 की औसत से 2042 रन निकले हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में तो विराट ने टेस्ट में 54 की औसत से 13 मैचों की 25 इनिंग में 1325 रन बनाए हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now