Top News
Next Story
NewsPoint

Hashmatullah Shahidi ने चुनी अपनी All Time ODI XI, पाकिस्तान के 4 और भारत के 3 खिलाड़ी टीम में किए शामिल

Send Push
image

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi) ने अपनी ऑल टाइम ODI XI का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी और 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। गौरतलब है कि हशमतुल्लाह शहीदी की टीम में दो विकेटकीपर शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपनी टीम में जगह नहीं दे सके।

अफगानी कप्तान हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। यहां उन्होंने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम ओडीआई इलेवन चुनी। ऐसा करते हुए उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तान के पूर्व घातक बल्लेबाज़ सईद अनवर को अपने ओपनर बैटर के तौर पर चुना और उनके साथ रोहित शर्मा को भी टीम में जगह दी।

सईम अनवर के अलावा शहीदी की टीम में पाकिस्तान के तीन और दिग्ग्ज इंजमाम उल हक, राशिद लतीफ और वकार यूनुस भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के भी तीन खिलाड़ी अपनी वनडे टीम में जगह दीहैजो कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह हैं। ये भी जान लीजिए कि जसप्रीत बुमराह को हशमतुल्लाह शहीदी मौजूदा समय में दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज़ मानते हैं और टीम इंडिया को दुनिया की सभी मुश्किल विपक्षी टीम समझते हैं।

गौरतलब है कि हशमतुल्लाह ने अपनी ओडीआई टीम में श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा को भी चुना है। इसके अलावा उनकी टीम में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और राशिद खान भी शामिल हैं। राशिद खान एकलौते ऐसे अफगानी खिलाड़ी हैं जो शहीदी की टीम में जगह बना पाए हैं। ये भी जान लीजिए कि अफगानी कप्तान की वनडे टीम में राशिद लतीफ और कुमार संगाकारा दो विकेटकीपर मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद वो धोनी को जगह नहीं दे पाए जिसका उनके चेहरे पर मलाल दिखा।

Hashmatullah Shahidi की All Time ODI XI

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सईद अनवर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुमार संगाकारा, इंजमाम उल हक, महेला जयवर्धने, राशिद लतीफ (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, राशिद खान, वकार यूनुस, जसप्रीत बुमराह।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now