Top News
Next Story
NewsPoint

Phil Salt ने बारबाडोस में शतक ठोककर रचा इतिहास, दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था ये कारनामा

Send Push
image

Phil Salt Century: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिल साल्ट (Phil Salt) ने रविवार, 10 नवंबर को वेस्टइंडीज (WI vs ENG 1st T20) के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया। उन्होंने 54 बॉल पर 9 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए नाबाद 103 रन बनाए और ऐसा करके उन्होंने एक गज़ब रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दरअसल, फिल साल्ट अब दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा तीन शतक जड़ने का कारनामा किया है।जी हां, वो वेस्टइंडीज के सामने अब तक टी20 इंटरनेशनल में तीन बार सेंचुरी ठोक चुके हैं और ऐसा करके उन्होंनेइस लिस्ट में टॉप पर जगह बनाते हुए लेस्ली डनबर, एविन लुईस, ग्लेन मैक्सवेल औऱ मुहम्मद वसीम जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा हैं। गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों नेटी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ दो-दो सेंचुरी ठोकी है।

T20I में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

फिल साल्ट- 3 शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ लेस्ली डनबर- 2 शतक, बुलगारिया के खिलाफ एविन लुईस- 2 शतक, भारत के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल- 2 शतक, भारत के खिलाफ मुहम्मद वसीम- 2 शतक, आयरलैंड के खिलाफ

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी

इसके अलावा फिल साल्ट ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। उनके नाम 34 टी20 इंटरनेशनल की 32 पारियों में 3 सेंचुरी दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल औऱ रोहित शर्मा 5-5 सेंचुरी के साथ टॉप पर बने हुए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन

ये भी जान लीजिए कि फिल साल्ट ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1047 रन पूरे कर लिये हैं। वहीं ऐसा करके वो इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में हजार रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं।

इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज को चटाई धूल,

बात करें अगर पूरे मुकाबले की तो बारबाडोस में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत के बाद निकोलस पूरन (38), आंद्रे रसेल (30), रोमारियो शेफर्ड (35), गुडाकेश मोती (33) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट (103) और जैकेब बेथल (58) ने शानदार पारियां खेली जिसके दम पर इंग्लैंड ने महज़ 16.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया औऱ जीत प्राप्त की।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now