पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हरा दिया। वहीं पाकिस्तान को मैच के दौरान भी एक बड़ा झटका लगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
नसीम शाह मैच की दूसरी पारी में अपना 8वां और 32वां ओवर फेंकते समय चोटिल हो गए। 32वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद नसीम चलते समय संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उनके बाएं पैर की पिंडली में कुछ समस्या नजर आ रही थी। फिजियो उनकी देखभाल के लिए मैदान पर। वो काफी तकलीफ में थे और अंत में उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
pic.twitter.com/PM9iCQ71Rs
mdash; Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 4, 2024उनकी चोट कितनी गंभीर है और क्या वो अगले मैच में खेलेंगे। इस पर PCB की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नसीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्ले से 40(39) रन और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अपनी झोली में डाला।
You may also like
फ्लैट टमी पाने के लिए इन खाद्य पदार्थों से बनाएं दूरी, दिखेगा फर्क
अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू में इरफान खान ने अविश्वसनीय फील्डिंग कर तमाम फैंस को किया आश्चर्यचकित, पकड़ा बेहतरीन कैच
Infinix Gears Up to Launch the Note 50 Pro: A 400MP Camera, 7400mAh Battery, and 16GB RAM in an Affordable Package!
पत्नियों पर चाकू और कैंची से वार, अलग-अलग घटनाओं में शामिल दो गिरफ्तार
अफगानिस्तान : सुरक्षाकर्मियों ने दो बच्चों को बचाया, दो हफ्ते पहले स्कूल से घर जाते वक्त हुआ था अपहरण