India Probable Playing XI For 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि पहले टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशनल के साथ मैदान पर उतर सकती है।
ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और यंग बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।संजू ने पिछले टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 47 बॉल पर 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ मैनेजमेंट ने अभिषेक शर्मा पर काफी भरोसा जताया है।
टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। वहीं नंबर-4 पर तिलक वर्मा, नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या, और नंबर-6 पर रिंकू सिंह फिनिशर का रोल निभाते नज़र आएंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल भी नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा सकते हैं।
India#39;s Likely XI For First T20I Against South Africa!#INDvSA #SAvIND pic.twitter.com/20xwGtiHXT
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 5, 2024धाकड़ गेंदबाज़ को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बात करें अगर टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक की तो जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में एक बार फिर अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ यश दयाल को अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अर्शदीप और यश के अलावा आवेश खान और रवि बिश्नोई भी अटैक में नज़र आ सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा भी बॉलर की भूमिका निभा सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान।
You may also like
रक्सौल आरपीएफ ने स्टेवलिंग लाइन में खड़ी कोच से अर्थिग वायर चुराते एक को किया गिरफ्तार
महापर्व छठ को लेकर डीएम व एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश
जयपुर : पहचान छुपाकर युवती से शादी का मामला, पति के कहने पर धर्म भी बदला, जांच में जुटी पुलिस
मोदीनगर : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर विभाग ने पाया काबू
आरजी कर मामला: प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने सीबीआई की चार्जशीट में खामियों का आरोप लगाया