Top News
Next Story
NewsPoint

IND vs SA: संजू सैमसन इतिहास रचने से 59 रन दूर, धोनी और रोहित की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

Send Push
image

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पास शुक्रवार (8 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में होने वाले चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 9.30 बजे से शुरू होगा।

सैमसन अगर इस मैच में 59 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे। इसक आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दसवें खिलाड़ी बनेंगे। फिलहाल विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव,केएल राहुल,एमएस धोनी,दिनेश कार्तिक,रॉबिन उथप्पा ने यह मुकाम हासिल किया है।

सैमसन ने अभी तक खेले गए 281 टी-20 मैचों की 268 पारियों में 6941 रन बनाए हैं।

बता दें कि सैमसन शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now