Top News
Next Story
NewsPoint

हार्दिक पांड्या ICC T20I Rankings में बने नंबर 1 ऑलराउंडर, तिलक वर्मा ने मचाई बल्लेबाजी रैंकिंग में उथल-पुथल

Send Push
image

ICC T20I Rankings: भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ताजा आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल में दोबारा नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। हालांकि वह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दिपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़कर पांड्या टॉप पर पहुंचे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद पांड्या पहली बार रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे थे।

Hardik Pandya reclaims No. 1 T20I all-rounder! pic.twitter.com/EzTv3Hq0wI

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 20, 2024

वहीं तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्मा ने सीरीज में रिकॉर्ड दो शतक जड़ते हुए कुल 280 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इस प्रदर्शन की बदौलत वह 69 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का प्रदर्शन भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा रहा। उन्होंने सीरीज में दो शतक लगाए, जिसकी बदौलत वह 17 स्थान चढ़कर 22वें नंबर पर आ गए हैं। वही साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स 23 वें नंबर पर आ गए हैं। स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 59वें नंबर पर आए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-1 से मात दी थी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now