ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के रफ्तार के सौदागरों की अहम भूमिका रहेगी, जहां बुमराह के अलावा Mohammed Siraj, आकाश दीप सहित टीम के पास कई शानदार तेज गेंदबाज हैं। दूसरी ओर सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा से उत्साह से भरा होता है और उनका ये उत्साह अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।
Mohammed Siraj के लिए ऑस्ट्रेलिया काफी खास जगह हैजी हां, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj के लिए ऑस्ट्रेलिया काफी ज्यादा खास जगह है, जिसका कारण है उनका टेस्ट डेब्यू।दरअसल, सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में किया था और ये उनका डेब्यू साल 2020 में हुआ था। साथ ही टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को जीता था और सिराज ने पूरे मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे।
ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए हद से ज्यादा उत्साहित हैं Siraj*ऑस्ट्रेलिया से Mohammed Siraj ने अपनी नई रील वीडियो शेयर की है।
*इस रील में सिराज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं Intra Squad मैच में।
*साथ ही गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी की सबसे बेस्ट क्लिप लगाई है रील वीडियो में।
*वहीं सिराज ने रील के कैप्शन में लिखा है- BGT की तैयारियां जारी हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक समय था जब लग रहा था कि सिराज का इंटरनेशनल करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन इस गेंदबाज ने शानदार कमबैक कर सभी को जवाब दे दिया। वैसे सिराज ने टीम इंडिया से अभी तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 80 विकेट हैं। तो 44 वनडे मैचों में ये खिलाड़ी 71 विकेट अपने नाम कर चुका है, दूसरी ओर 16 टी20 मैचों में इस रफ्तार के सौदागर ने सिर्फ 14 विकेट ही अपने नाम किए हैं। साथ ही इस बार RCB टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले सिराज को रिलीज भी कर दिया है, ऐसे में देखने होगा कि क्या वो फिर से इसी टीम में जाते हैं या फिर कोई नई टीम उनका हाथ थामती है।
You may also like
डब्ल्यूएचओ प्रमुख से पीएम मोदी ने कहा- 'तुलसी भाई', भारत वैश्विक स्वास्थ्य प्रयासों को करेगा मजबूत
20 नवम्बर बुधवार को बन रहा है वृद्धि योग , इन राशि वालो को मिल सकता है सितारों का साथ
IPL 2025 Mega Auction: प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स खिलाड़ियों पर जमकर खर्च करेगी पैसा, पास में है इतने करोड़ रुपए
Banswara स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ सैनिटरी पैड का वितरण
Bharatpur बयाना सड़क हादसे में बस की टक्कर से चार दोस्तों की मौत