भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार के लिए, खुद को जिम्मेदार ठहराने के लिए एक फैन की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई है। तो वहीं कुलदीप का यह जबाव काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि 19 नवंबर, 2024 को भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली 6 विकेट से हार को 1 साल पूरा हुआ है। बीते दिन सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ट्रोल और सपोर्ट करते हुए कुछ पोस्ट वायरल हुई थी।
इसी बीच Manas263 नाम के एक्स यूजर ने कुलदीप यादव को अपना निशाना बनाते हुए एक पोस्ट में लिखा- सबकी पिलाई हो रही है, लेकिन इस bkl को कोई क्यों नहीं पेल रहा। तो वहीं इस यूजर को करारा जबाव देते हुए कुलदीप ने लिखा- हांजी किस चीज की दिक्कत है आपको, इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले या कोई जाति दुश्मनी है।
देखें Kuldeep Yadav का यह करारा जबावHanji kis cheez ki dikkat hai apko , itna pyara likhne ke liye paise mile ya koi Jati dus mani hai
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) November 19, 2024
दूसरी ओर, आपको वर्ल्ड कप फाइनल के बारे में बताएं तो लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया 50 ओवरों में सिर्फ 240 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इस टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। तो वहीं इस मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 56 रन खर्चे थे।
कुलदीप यादव के क्रिकेट करियर पर एक नजरदूसरी ओर, आपको कुलदीप के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताए, तो उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 159 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच 166 पारियों में उनके हाथ 297 सफलता लगी है। कुलदीप के नाम टेस्ट क्रिकेट की 24 पारियों में 22.16 की औसत से 56, वनडे की 103 पारियों में 26.0 की औसत से 172 और टी20 की 39 पारियों में 14.07 की औसत से 69 विकेट दर्ज हैं।
You may also like
IPL 2025 Auction से जुड़ी सारी जानकारी, समय, वेन्यू और किसी टीम के पास हैं कितने पैसे
खाते ही किडनी में पत्थर बना सकती है हल्दी, खाने में डालने की है एक सही मात्रा, लोग नहीं जानते 6 खतरे
मजेदार जोक्स: बेटा रो रहा था
भारत 330 मिलियन टन खाद्यान का कर रहा उत्पादन, 50 बिलियन डॉलर का हो रहा निर्यात: कृषि मंत्री
यूपी के उपचुनाव में गाजियाबाद की सबसे धीमी शुरुआत, सेल्फी प्वाइंट पर दिखाई दिए वोटर