IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे, इसमें से एक नाम इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी James Anderson का भी है। दूसरी ओर इस महान गेंदबाज का नाम ऑक्शन लिस्ट में देख हर कोई उत्साहित है, वहीं दूसरी ओर खुद जेम्स एंडरसन ने IPL खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आखिरी टी20 मैच कब खेला था James Anderson ने?James Anderson इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, दूसरी ओर वो सबसे ज्यादा सफल टेस्ट क्रिकेट में रहे हैं। वहीं जेम्स एंडरसन को टी20 क्रिकेट खेले 10 साल हो गए हैं, इस खिलाड़ी ने आखिरी टी20 मैच साल 2014 में खेला था। ऐसे में ये खिलाड़ी फिर से ये प्रारूप खेलने के लिए उत्साहित है और कई टीमें जेम्स को टारगेट करेंगी ऑक्शन में।
IPL खेलने को लेकर James Anderson ने किया बड़ा खुलासा*मैं फिर से क्रिकेट खेलना चाहता हूं, इसलिए IPL ऑक्शन में नाम डाला है-जेम्स एंडरसन।
*एंडरसन ने कहा कि- मैं फिट महसूस कर रहा हूं और IPL खेलने के लिए उत्सुक हूं ।
*मुझे कोई चुना या ना चुने वो अलग बात है, लेकिन मैं काफी कुछ ऑफर कर सकता हूं-जेम्स।
*साथ ही एंडरसन ने बताया कि वो लगातार गेंदबाजी कर रहे और शानदार लय में हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जेम्स एंडरसन ने पहली बार IPL ऑक्शन में अपना नाम डाला है, ऐसे में इस खिलाड़ी ने अपनी Base Price कुल 1.25 करोड़ रखी है। दूसरी ओर इस बार के ऑक्शन में पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अश्विन सहित टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने अपनी Base Price 2 करोड़ रखी है। ऐसे में ऑक्शन के कई पुराने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं, साथ ही टीमों को नए कप्तान मिलेंगे। वहीं धोनी भी अगले साल लीग खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उनको CSK टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया और ऐसे में माही 4 करोड़ में रिटेन हुए हैं।
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को अब दे दिए है ये निर्देश, हो रही है इसकी तैयारी
UP: भाभी से मिलने आया प्रेमी गलती से पहुंच गया ननद के बिस्तर पर, फिर शुरू किया ननद के साथ ये काम, लेकिन जैसे ही आने लगा मजा तो....
सरकारी कर्मचारियों के लिए जैकपॉट! 18 महीने के बकाया डीए का आखिरकार आदेश जारी! एक सप्ताह के अंदर खाते में पैसा डाल दिया जाएगा
'किंग अब वहां आ गया है, जहां…'- पर्थ टेस्ट से पहले रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात
कोरोना के बाद अब कावासाकी नोरोवायरस संक्रमण का खतरा