Top News
Next Story
NewsPoint

अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 11 टीमों के बीच 2025-29 FTP चक्र में 400 मैच खेले जाएंगे, ICC ने किया बड़ा ऐलान

Send Push
Team India Womens (Photo Source: X)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2025 से 2029 के दौरान महिला भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) की घोषणा की है। इसके आधार पर आईसीसी महिला चैंपियनशिप का चौथा सीजन भी खेला जाएगा। यही नहीं आईसीसी के कुछ मुख्य टूर्नामेंट और कुछ त्रिकोणीय सीरीज भी इसमें शामिल होंगी।

दूसरा महिला FTP मई 2025 से अप्रैल 2029 तक चलेगा जो आईसीसी के सपोर्ट सदस्यों का सामूहिक प्रयास है और इसका लक्ष्य यही है कि तीनों ही अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना। तीनों ही फॉर्मेट में लगभग 400 मुकाबलों की पुष्टि कर दी गई है।

सभी फॉर्मेट पिछले साल (2022-2025) की तुलना में काफी बढ़ोतरी में दिखे हैं और इस FTP के अनुसार प्रत्येक साल आईसीसी टूर्नामेंट में छह टीमों का टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसमें 2027 में पहली 6 टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी होगी। तमाम लोग काफी समय से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा आईसीसी के अन्य कार्यक्रम भी शामिल है जैसे भारत में 2025 में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2026 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप और इसी टूर्नामेंट का 2028 संस्करण भी।

महिला चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 11 हो गई है जो पहले सिर्फ 10 टीमों के बीच खेली जाती थी। महिला चैंपियनशिप में सभी टीम अन्य टीमों के खिलाफ 8 सीरीज खेलेंगी। यह सीरीज वैसे ही खेली जाएंगी जैसे इस सीजन में खेले जा रहे हैं, चार सीरीज घर पर और चार बाहर। कुल मिलाकर 132 वनडे मैच 44 सीरीज में खेले जाएंगे जिसमें सभी तीन मैच शामिल होंगे। इससे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन की राह भी आसान होगी और सभी टीमों को जबरदस्त प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

आईसीसी के जनरल क्रिकेट ऑफ क्रिकेट ने रखा अपना पक्ष

आईसीसी के जनरल मैनेजर ऑफ क्रिकेट वसीम खान ने कहा कि, ‘हम सब काफी उत्साहित हैं। यह नया महिला FTP बहुत ही शानदार होने वाला है। सभी टीमें इसमें जबरदस्त प्रदर्शन करती हुई नजर आएंगी। जिंबाब्वे 11वीं टीम के रूप में शामिल की गई है। FTP टीमें और फैंस के लिए भी काफी मददगार साबित होगी। सभी सदस्य आगामी FTP से काफी खुश है और आईसीसी इवेंट्स में हम त्रिकोणीय सीरीज को लेकर भी योजना बना रहे हैं।

सभी फैंस को इस चक्र में काफी मजा आएगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी टीमें भी धुआंधार प्रदर्शन करने को पूरी तरह से तैयार रहेगी। हम बोर्ड के सभी सदस्यों को शुक्रिया कहना चाहते हैं कि उन्होंने FTP को मंजूरी दी।’

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now