Top News
Next Story
NewsPoint

BGT 2024: मुझे ऐसा लगता है कि पुजारा जैसे खिलाड़ियों के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह जरूर है: रॉबिन उथप्पा

Send Push
Cheteshwar Pujara. (Image Source: Sportstar)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। हालांकि टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रॉबिन उथप्पा चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में देखना चाहते हैं। बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। भारतीय घरेलू क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।

रॉबिन उथप्पा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘हमें डिफेंसिव खिलाड़ी चाहिए जो टेस्ट क्रिकेट को शानदार तरीके से खेल सके। इस समय यह भूमिका केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरण काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं। मुझे लगता है कि पुजारा जैसे खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में अभी भी जगह है।

मुझे नहीं लगता कि पुजारा के अलावा यह जिम्मेदारी कोई और उठा पाएगा। सभी खिलाड़ी सकारात्मक और आक्रामक तरीके से खेलना चाहते हैं। सभी तेज गति से रन बनाने को देखते हैं। इसमें शुभमन गिल भी शामिल है। अगर आप उनसे कहेंगे कि आप धीमी गति से रन बनाए तो वो भी इसका लुफ्त नहीं उठा पाएंगे। आप उनसे उनका खेल छीन रहे हैं।’

22 नवंबर से शुरू हो रही है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे जबकि उनके साथ टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा टीम में अभिमन्यु ईश्वरण, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी हैं।

टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लंबे अंतर से अपने नाम करना होगा। यही नहीं उन्हें सभी मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी

WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें-

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now