भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। इस साल टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर अपने ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। ऐसे में अब टीम इंडिया ने इस साल एक कारनामा किया है और उन्होंने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन का स्कोर बनाया। यह 2024 में टी20 मैचों में भारत की आठवीं 200 से अधिक का स्कोर बनाया। यह एक कैलेंडर ईयर में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा 200+ स्कोर है। यह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है, इससे पहले कोई भी टीम आज तक ऐसा नहीं कर पाई है।
SA vs IND: तीसरे टी-20 मैच का कुछ ऐसा रहा हालटॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी, भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन का विकेट गंवाया। संजू बिना खाता खोले आउट हुए। अभिषेक शर्मा 25 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक और तिलक के बीच 107 रन की साझेदारी हुई।
कप्तान सूर्यकुमार यादव 4 गेंद में एक रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू 13 गेंद में 8 रन ही बना सके। रमनदीप 6 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। पहले मैच में भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही। रीजा और रयान के बीच पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हुई। रिकेल्टन 15 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। रीजा ने 13 गेंद में 21 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। एडन मार्करम ने 18 गेंद में 29 रन का योगदान दिया।
डेविड मिलर 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंद में 41 रन बनाए। मार्को यानसेन 17 गेंद में 54 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। गेराल्ड दो और एंडिले 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।
You may also like
भारत में थोक महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 2.36 प्रतिशत रही
'मिंत्रा एफडब्ल्यूडी 'क्रिएटर फेस्ट' तीसरे संस्करण के लिए तैयार, जेन जेड संस्कृति के आइकन को किया जाएगा सम्मानित
सिर्फ रात को 2 बूँद लगा लो दाग धब्बे कालापन दूर होकर चेहरा हो जायेगा गोरा और चमकदार …
Rajasthan: फार्महाउस पर युवती के साथ होने लगा ये काम तो बाथरूम में घुस फिर खुद ही करने लगी....लेकिन वीडियो हो गया गलती से....
iQOO Neo 10 Series Design and Display Details Leak Ahead of Highly Anticipated Launch