BGT में सभी की नजर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli पर होगी, साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ये खिलाड़ी सबसे बड़ी चुनौती रहने वाला है। ऐसे में कोहली 22 गज पर उतरने से पहले कड़ा अभ्यास करने में लगे हैं, साथ ही वो भारतीय टीम के हेड कोच के साथ में काफी ज्यादा समय भी बिता रहे हैं।
Michael Clarke ने Virat Kohli को लेकर क्या बयान दिया?हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Michael Clarke ने एक बड़ा बयान दिया है, जो टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli से जुड़ा है।क्लार्क ने कहा कि- विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में बहुत सफलता मिली है, अगर मुझे सही से याद है तो उन्होंने यहां 13 टेस्ट मैचों में छह सेंचुरी ठोकी हैं। साथ ही आगे क्लार्क बोले कि- उनमें अभी भी खेल को लेकर भूख है, वो भूखे होंगे और उन्हें पता होगा कि परिस्थितियां उनके अनुकूल होंगी। ऐसे में मुझे पूरा यकीन है कि अगर भारत को जीतना है या इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है तो वह भारत के लिए अधिकतम रन बनाएंगे।
Virat Kohli इस बार कोई गलती नहीं करना चाहते*अभ्यास सत्र के दौरान काफी ज्यादा जोश में नजर आए बल्लेबाज Virat Kohli
*इस दौरान कोहली ने Fielding से लेकर बल्लेबाजी की पूरे फोकस के साथ।
*साथ ही वो काफी देर तक हेड कोच गंभीर के साथ बात करते हुए भी नजर आए।
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरानी लय में लौटने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं कोहली।
View this post on Instagram
Virat और Lyon के बीच गजब की टक्कर देखने को मिलती हैVirat Kohli and Gautam Gambhir in a chat at the WACA. pic.twitter.com/LVCBgKEKPS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2024
जी हां, रेड बॉल क्रिकेट में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर Nathan Lyon के बीच अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है, ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर हमेशा से भारी पड़ते आए हैं। जहां कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की 32 पारियों में Nathan Lyon का सामना किया है। इस दौरान स्पिनर ने कोहली को कुल 7 बार आउट किया है, तो विराट ने 75.6 की औसत से स्पिनर ने खिलाफ बनाए 529 रन हैं। ऐसे में इस बार फिर से BGT में दोनों के बीच एक गजब का मुकाबला होगा 22 गज पर और ये देखना दिलस्चप होगा कि इस मुकाबले में बाजी कौन मारेगा।
You may also like
BGT के लिए KL Rahul को मिला ससुर साहब का आर्शीवाद, बल्लेबाज की रील पर Suniel Shetty ने कमेंट किया खास
IPL 2025: सुरेश रैना का मानना, ऋषभ पंत हो सकते हैं नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी
यूएसपीएल सीज़न-3 की शुरुआत 22 से, कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स से भिड़ंत को तैयार कैरोलिना ईगल्स
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की मतगणना 25 नवंबर को
राष्ट्रपति 21-22 नवंबर को तेलंगाना का दौरा करेंगी