Top News
Next Story
NewsPoint

SM Trends: 10 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Send Push
SM Trends Of 10 November

पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 140 रन ही बना पाया जिसके जवाब में दो विकेट खोकर पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को अपने नाम किया।

आज यानी 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और उन्होंने सेंट जॉर्ज पार्क में जमकर अभ्यास किया।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 17 ओवर के भीतर ही यह मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 5 खिलाड़ी रहेंगे अनसोल्ड

BGT में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय (एक्टिव खिलाड़ी)

माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी

WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें-

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now