एक समय था जब Salman Butt और Mohammed Amir पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी थे, लेकिन स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद ये दोनों खिलाड़ियों के करियर पर काफी लंबा ब्रेक लग गया था। इस स्पॉट फिक्सिंग कांड में मोहम्मद आसिफ भी शामिल थे, जो पाक टीम के बेस्ट तेज गेंदबाज थे। वहीं इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद फैन्स ने आमिर और सलमान को खूब Troll किया है।
सिर्फ Mohammed Amir की हुई पाक टीम में वापसीSalman Butt, मोहम्मद आसिफ और Mohammed Amir ने स्पॉट फिक्सिंग का सारा खेल इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जिसके बाद सभी को सजा हुई थी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों को बैन कर दिया था। वहीं सालों बाद सिर्फ आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी हो पाई, दूसरी ओर सलमान बट और आसिफ को इस कांड के बाद कभी भी पाक टीम से खेलने का मौका नहीं मिला।
फैन्स ने किया Mohammed Amir और Salman Butt को Troll*Salman Butt ने एक रील की शेयर, साथ में दिखे Mohammed Amir।
*जिसके बाद फैन्स ने स्पॉट फिक्सिंग कांड को याद कर दोनों को किया Troll
*फैन्स ने लिखा- आसिफ को भी बुला लेते, आप लोगों को बड़ा Meet Up हो जाता।
*तो कुछ फैन्स ने लिखा- इस मिलन का तो हम सभी को सालों से इंतजार था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस समय पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पाक टीम ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और टी20 टीम फ्लॉब साबित हुई। जहां रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी, लेकिन टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाक टीम के खिलाफ अजेय बढ़त बना ली है। वैसे पाकिस्तान टीम हर 6 महीने में बड़े बदलाव से गुजरती है, कभी टीम का कप्तान बदलता है तो कभी PCB में बड़े फेर बदल हो जाते हैं।
You may also like
Diljit Dosanjh Takes a Stand Amid Telangana Legal Notice Drama at Hyderabad Concert
गुजरात : मुख्यमंत्री ने धंधुका विधानसभा क्षेत्र में 246.31 करोड़ रुपये के 184 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
पाटण में एमबीबीएस छात्र की मौत पर उठे सवाल, सीनियरों ने ली थी रैगिंग
जीडीसी हीरानगर और दयानंद पीजी कॉलेज कानपुर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
मन्हास जसरोटिया ने जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में चलाया सदस्यता अभियान, 8800002024 नंबर पर करें मिस कॉल