ऑस्ट्रेलिया में जारी महिला बिग बैश लीग के रोमांचक सीजन के मैच नंबर 21 में इतिहास रचा गया है। बता दें कि इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलने वाली साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज Lizelle Lee ने इतिहास रच दिया है।
बता दें कि अब वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में हरिकेंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने पहले तीन ओवरों में दो विकेट गंवा दिए थे।
लेकिन Lizelle Lee ने एक छोर संभाल कर रखा और उन्होंने 75 गेंदों में 150* रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुल 12 चौके और 12 छक्के लगाए, जो किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा टूर्नामेंट के इतिहास की एक पारी में लगाई गई सबसे ज्यादा बाउंड्री भी है। क्रिकेटर ने गेस हैरिस के 137* रनों के व्यक्तिगत स्कोर को अब पीछे छोड़ दिया है। 32 वर्षीय क्रिकेटर अब टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
होबार्ट हरिकेंस बनाम पर्थ स्काॅचर्स मैच का हालLizelle Lee has broken Grace Harris' record for the highest score in WBBL history!
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 10, 2024
137* 🔥#WBBL10 pic.twitter.com/qN1h4vp07H
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल विस्तार से बताएं तो होबार्ट हरिकेंस ने मुकाबले में 72 रनों से जीत हासिल की है। पर्थ स्काॅचर्स की महिला टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिकेंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। टीम के लिए Lizelle Lee 150* और हीथर ग्राहम 23* रन बनाकर नाबाद रहीं।
इसके बाद, जब पर्थ स्काॅचर्स होबार्ट हरिकेंस से मिले 204 रनों के मजबूत टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 19.3 ओवर में 131 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई व मैच में उसे 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए क्लोए एंसवर्थ (41) और बेथ मूनी (30) ही बड़ी पारी खेल पाई। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
You may also like
अस्सीघाट पर गंगा महोत्सव की तैयारियां अन्तिम दौर में,स्वच्छता अभियान पर जोर
यमुनानगर: अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति व अपनी पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत: अंतर्राष्ट्रीय संत निरंकारी समागम के चलते भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 18 ट्रेनों का हाेगा अस्थायी ठहराव
सोनीपत: जिला स्तरीय वुशु चैम्पियनशिप में लड़कों की अंडर-12 श्रेणी में निखिल प्रथम
यमुनानगर: फाइनेंसरों के कर्ज से परेशान व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत