Top News
Next Story
NewsPoint

Virat Kohli Birthday: अचीवमेंट्स के असली किंग हैं कोहली, ODI में तोड़ चुके हैं 'क्रिकेट के भगवान' का रिकॉर्ड

Send Push
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2024 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई सफलताएं हासिल की है लेकिन ये बर्थडे शायद उनके करियर का सबसे खराब जन्मदिन होगा, क्योंकि वे इस समय अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की पारी को छोड़ दें तो वे इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं।

हालांकि, खराब फॉर्म के बावजूद भी किंग कोहली हर कुछ दिनों में कुछ न कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेते हैं और इसी वजह से उनके नाम पर कई बड़े रिकॉर्ड और उपलब्धियां दर्ज हैं। उनके इस बर्थडे स्पेशल आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे विराट कोहली ने क्या कुछ अपने करियर में अब तक अचीव किया है।

विराट कोहली ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वे वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, इसी साल वो टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भी बने। इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर जीती है। कप्तान के तौर पर अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता रहे हैं। मौजूदा समय में एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27134 रन बना चुके हैं और 80 शतक जड़ चुके हैं। एक्टिव क्रिकेटर की बात करें तो कोई अन्य खिलाड़ी शतकों के मामले में विराट के आसपास भी नहीं हैं।

2023 में क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने एशिया कप भी जीता था। विराट भले ही इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन उनका करियर औसत अभी भी 52.78 का है। वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र और दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 50 शतक जड़े हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुकर 49 शतक वनडे क्रिकेट में जड़े थे।

विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच भारत ने उन्हीं की कप्तानी में जीते हैं।

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली ने अपने बर्थडे में हासिल की हैं ये सब उपलब्धियां

✅U19 वर्ल्ड कप
✅टी20 वर्ल्ड कप
✅चैंपियंस ट्रॉफी
✅वनडे वर्ल्ड कप


✅टी20 एशिया कप
✅ODI एशिया कप

✅टी20 वर्ल्ड कप में POTT
✅ODI WC में POTT
✅आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
✅आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
✅आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
✅ICC क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड
✅ICC दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now