भारत बनाम साउथ अफ्रीका चार मैच की T20I सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 61 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। हालांकि मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को यैनसेन के बीच जमकर बहस हुई। इस बहस को शांत कराने के लिए अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।
सूर्यकुमार यादव जो आम तौर पर फील्ड पर शांत और हंसते-खेलते हुए नजर आते हैं, उन्हें इस तरह से गुस्से में देखकर फैंस भी हैरान रह गए। सूर्यकुमार और मार्को यैनसेन की इस बहस की वजह पहली पारी के शतकवीर संजू सैमसन थे। आइए आपको बताते हैं क्यों सूर्यकुमार यादव और यैनसेन के बीच बहस हुई।
Surykumar Yadav और Marco Jansen के बीच हुई तू-तू मैं-मैंदरअसल यह सब कुछ हुआ पारी के 15वें ओवर में। ओवर की दूसरी गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी ने सामने की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया। फील्डर के थ्रो को पकड़ने के लिए संजू सैमसन गलती से पिच के बीच में चले गए जिसे ‘डेंजर जोन’ भी कहते हैं। मार्को यैनसेन सैमसन की इस हरकत से नाखुश दिखे और उन्होंने भारतीय विकेट कीपर को कुछ शब्द कहे।
मार्को यैनसेन को ऐसा करता देख कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन का बचाव करने के लिए बीच में आए। इस दौरान यैनसेन और सूर्यकुमार यादव के बीच थोड़ी गहमा-गहमी हो गई। लेग अंपायर के हस्तक्षेप से पहले सूर्यकुमार यादव गेराल्ड कोएट्जी को भी गुस्से में कुछ समझाते नजर आए। सूर्यकुमार यादव का ऐसा गुस्से वाला रूप फैंस को बहुत कम ही देखने को मिलता है।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 8, 2024
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बोर्ड पर लगाए। सैमसन ने लगातार दूसरा T20I शतक जड़ते हुए 107 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा 30 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र भारतीय रहे जिन्होंने 33 रन बनाए।
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 17.5 ओवर में 141 के स्कोर पर ही सिमट गई। संजू सैमसन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
You may also like
पीएम राजीव गांधी के दफ़्तर के चर्चित जासूसी कांड की पूरी कहानी - विवेचना
New Law in Zimbabwe Requires WhatsApp Group Admins to Get a License, Sparking Debate
किसी को हुआ कैंसर, किसी ने की आत्महत्या, नहीं रहे 'रामायण' के ये कलाकार, एक्टिंग से जीता था दिल
Indian-Origin Founders of U.S. Company Charged in H-1B Visa Fraud Scheme
बांग्लादेशः हसीना की पार्टी की छात्र इकाई के कार्यकर्ताओं का आज ढाका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन