ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सुर्खियां बटोरी हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रैक्टिस सेशन में स्टार्क एक खास तरह की गेंद से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। स्टार्क जिस गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं, वह एक तरफ लाल और एक तरफ से सफेद है। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो इस तरह की गेंद से हेंड-आई संतुलन बनाने में गेंदबाज को काफी मदद मिलती है।
इस तरह की गेंद से प्रैक्टिस करने से स्टार्क मुकाबले में लेट मूवमेंट स्विंग पर कंट्रोल हासिल कर सकते हैं। पर्थ स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने हाल में ही बताया कि पिच पर कुछ घास छोड़े जाने की उम्मीद है, जिससे मैच में तेज गेंदबाज प्रभावी साबित हो सकते हैं।
देखें इंटरनेट पर वायरल मिचेल स्टार्क की यह फोटोMitchell Starc was seen using a ball that was half red and half white to assist batters in practicing for lateral movement.
— SportsTiger (@The_SportsTiger) November 18, 2024
📷: Rev Sportz pic.twitter.com/JaKOsHrSMq
दूसरी ओर, इसको लेकर अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय बल्लेबाजों को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के आखिर में लेट मूवमेंट गेंदबाजी से काफी परेशानी हो सकती है।
शायद यही वजह से है कि इस मैच से पहले भारत की इस कमजोरी का फायदा उठाने के लिए स्टार्क, खास तरह की गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं। हालांकि, यह ऑस्ट्रेलिया की यह चाल दोधारी तलवार के रूप में काम कर सकती है, क्योंकि मौजूदा भारतीय टीम में बहुत सारे गेंदबाज हैं जो स्विंग परिस्थितियों में अपना जादू चला सकते हैं।
तो वहीं साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने 10 पारियों में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 32.25 की औसत और 49.60 के स्ट्राइक रेट से कुल 27 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 35.84 का है।
हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि क्या आगामी सीरीज में स्टार्क टीम इंडिया के खिलाफ अपने इस औसत को कम कर पाते या नहीं?
You may also like
लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के 22 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
जम्मू : पुंछ में कैंप लगाकर दिव्यांगों को प्रदान किए गए मुफ्त कृत्रिम अंग
जेल में रहने की वजह से केजरीवाल धर्मयुद्ध जैसी बातें कर रहे, वह क्या बोलते उन्हें खुद भी नहीं पता: उपेंद्र कुशवाहा
दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'सभी कह रहे हैं कि सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाए'
मणिपुर में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल : कुणाल घोष