Top News
Next Story
NewsPoint

Ramandeep Singh ने अपने डेब्यू पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

Send Push
Ramandeep Singh (Photo Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से रमनदीप सिंह ने डेब्यू किया। रमनदीप को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तरफ से डेब्यू कैप मिली। अपने डेब्यू मैच में ही रमनदीप ने वो कारनामा कर दिखाया जो आज से पहले सिर्फ एक भारतीय कर पाया है।

Ramandeep Singh ने Surykumar Yadav की तरह की अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत

रमनदीप सिंह इस फॉर्मेट में खेलने वाले भारत के 118वें खिलाड़ी बने। रमनदीप के लिए ये मैच यादगार रहा और इसे उन्होंने इस मैच को और भी ज्यादा यादगार उस वक्त बनाया, जब वे बल्लेबाजी के लिए आए और पहली गेंद पर वो कारनामा कर दिखाया, जिसके लिए बल्लेबाज सोचने से भी डरते हैं। दरअसल, रमनदीप सिंह भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा।

अक्सर जब कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करता है तो वह अपनी पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने से बचता है, लेकिन रमनदीप ऐसा करने से बिल्कुल नहीं डरे और छक्का लगाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया। रमनदीप सिंह से पहले सूर्यकुमार यादव ही भारत के लिए ऐसा कर पाए थे।

2001 के बाद के मिले स्टैट्स के मुताबिक, सूर्या और रमनदीप ही ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत छक्के के साथ की। रमनदीप को इस मैच में 6 गेंदें खेलने का मौका मिला और वे 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्के के अलावा एक चौका भी लगाया।

मैच से पहले रमनदीप सिंह को वीवीएस लक्ष्मण और हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप सौंपी थी। कोच वीवीएस ने कैप हार्दिक को थमाई थी, जिसे हार्दिक ने रमनदीप सिंह को सौंपा था। रमनदीप सिंह भी हार्दिक पांड्या की तरह एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। आईपीएल के अलावा वे घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते हैं, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now