जब भी टीम इंडिया के स्टाइलिश खिलाड़ियों की बात होती है, तो इस लिस्ट में Ravindra Jadeja का नाम टॉप पर आता है। जहां ये ऑलराउंडर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी पूरी टशनबाजी दिखाता है, अब ऑस्ट्रेलिया में भी सर जडेजा का स्वैग देखने को मिल रहा है और वो फैन्स के साथ कुछ ना कुछ लगातार शेयर कर रहे हैं।
कुछ समय पहले टी20 इंटरनेशनल को कहा है अलविदाइस साल टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद विराट और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। वहीं खिताब जीतने के अगले दिन Ravindra Jadeja ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब वो टीम इंडिया से टेस्ट के अलावा वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जडेजा का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था।
ऑस्ट्रेलिया में भी Ravindra Jadeja की टशनबाजी जारी है*Ravindra Jadeja ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
*जिसमें वो काफी स्टाइलिश लुक के साथ perth में घूमते हुए दिख रहे हैं ।
*सर जडेजा ने कैप्शन में लिखा है-Exploring perth, तो सुंदर ने किया फनी कमेंट।
*वहीं ऑलराउंडर ने इंस्टा स्टोरी पर टेस्ट जर्सी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
View this post on Instagram
जी हां, 22 तारीख से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज हो रहा है, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइंड गेम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है, पेन का मानना है कि गंभीर हेड कोच पद के लिए फिट नहीं हैं। वैसे इस पूर्व कप्तान ने ध्रुव जुरेल को लेकर भी बयान दिया है, जिसमें टिम ने जुरेल की भर-भर के तारीफ की है। इस तरह की बयानबाजी पूरी सीरीज में देखने को मिलेगी, वहीं खिलाड़ियों के बीच मैच में भी टकरार देखने को मिल सकती है।
You may also like
मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा, 'शीश महल' व यमुना की सफाई पर सवाल (लीड-1)
कैलाश गहलोत ने छोड़ा 'आप' का साथ, भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
शादी के बाद सेट पर पहुंचीं सुरभि ज्योति, 'सबसे खुश' दिखीं तो फैंस बोले- 'माशाअल्लाह'
WATCH: मैथ्यू हेडन ने की बोल्ड भविष्यवाणी, बोले- 'ये टीम 3-1 से जीतेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी'
यमुनानगर: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत