भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में अलीगढ़ में एक आलीशान बंगला खरीदा है। उन्होंने यह बंगला तब खरीदा जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन खिलाड़ी को अपनी टीम में रिटेन किया। बता दें कि, रिंकू सिंह का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस धुआंधार खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है।
रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में उनके बेस प्राइस 80 लाख रुपए में खरीदा था। पहले तीन सीजन में रिंकू सिंह ने सिर्फ 10 ही मैच खेले थे। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। टीम इंडिया को अब दक्षिण अफ्रीका का दौरा चार मैच की टी20 सीरीज के लिए करना है और इस सीरीज से पहले रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह का नया पता ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। यह कोठी 500 वर्ग गज में बनी हुई है। रिंकू सिंह के नए घर का गृह प्रवेश भी हो चुका है और भारतीय खिलाड़ी ने इसकी चाबी अपने पिता को सौंपी।
आईपीएल 2025 में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे रिंकू सिंहRinku Singh in front of his new house in Aligarh. pic.twitter.com/VDarVQFwdh
— KnightRidersXtra (@KRxtra) November 3, 2024
रिंकू सिंह के प्रदर्शन की बात की जाए तो 2023 सीजन में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 14 पारी में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रिंकू सिंह आउट ऑफ फॉर्म दिखे थे लेकिन अब आगामी सीजन में उन्हें एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक मानते हैं और यही वजह है कि वो आगामी संस्करण में भी धुआंधार प्रदर्शन करने को देखेंगे।
हालांकि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी रिंकू सिंह को भारतीय टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान देना होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है। इस दौर में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जो खुद इस समय बेहतरीन फॉर्म में है।
घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-
WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-
महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?
भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज
महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
You may also like
Tulsi Vivah 2024 इस दिन होगा भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह, एक क्लिक में जानें शुभ मुहूर्त
US Election Results 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने रच दिया इतिहास, पीएम मोदी ने कहा- 'बधाई हो दोस्त'
Dev Uthani Ekadashi 2024: इस दिन रखा जाएगा देव उठनी एकादशी का व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहू्र्त और पूजा विधि
Bikaner में युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोगों में सनसनी
यूपी के हरदोई में दर्दनाक हादसा, महिलाओं-बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, डीसीएम और ऑटो के बीच भिड़ंत