Top News
Next Story
NewsPoint

Team India की हार देख फूटा Virender Sehwag का गुस्सा, टीम में चल रहे प्रयोग से हैं नाखुश

Send Push
(Image Credit- Instagram)

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India ने टेस्ट सीरीज में बेहद घटिया प्रदर्शन किया है, जिसके बाद मेहमान टीम ने इस टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। वहीं इस हार को देख भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Virender Sehwag काफी ज्यादा नाखुश हैं और उन्होंने अपनी टीम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया है।

बेहद खराब बल्लेबाजी की Team India ने

मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन Team India को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन रोहित की सेना ने बेहद खराब बल्लेबाज की। जिसके बाद पूरी टीम इंडिया सिर्फ 121 रनों पर ऑलआउट हो गई और कीवी टीम ने ये टेस्ट मैच 25 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली। वहीं इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ले से सुपर फ्लॉप प्रदर्शन रहा, जिसके बाद फैन्स इन दोनों खिलाड़ियों से काफी नाराज हैं।

Virender Sehwag ने Team India के खिलाफ किया पोस्ट शेयर

Team India की हार के बाद Virender Sehwag ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मैच की एक तस्वीर लगाई और कैप्शन में टीम इंडिया के खिलाफ काफी कुछ लिखा। सहवाग ने लिखा- ये हमारी टीम का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है, स्पिन को खेलने के Skill में Upgrade करने का समय आ चुका है । आगे सहवाग ने लिखा- कुछ प्रयोग छोटे प्रारूप के लिए अच्छे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इस तरह के अनावश्यक प्रयोग करना वास्तव में खराब था। टॉम लैथम और उनकी टीम को वो करने के लिए बधाई जो हर मेहमान टीम के लिए एक सपना होता है और कोई दूसरी इस तरह से जीत नहीं सकता।

टीम इंडिया इस सीरीज को कभी याद नहीं रखेगी

*महज तीसरे दिन ही Team India न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई मुंबई टेस्ट मैच।
*टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज हुए फेल, Ajaz Patel ने पूरे मैच में कुल 11 विकेट लिए।
*तो भारत की तरफ से जडेजा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए।
*तीसरा मैच हारकर टीम इंडिया WTC की अंक तालिक में पहले से दूसरे नंबर पर आई।

Team India को लेकर Virender Sehwag का सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

कीवी टीम के सोशल मीडिया का पोस्ट भी देख लो आप

 

View this post on Instagram

 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now