मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम ने जीत दर्ज की।
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से इरफान खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू में काफी अच्छी फील्डिंग की और तमाम फैंस का दिल जीत लिया। बता दें कि, इरफान खान ने इस मैच में एक शानदार कैच भी पकड़ा। उन्होंने यह कैच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश का पकड़ा।
यह सब देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया की पारी के 20वें ओवर में। शाहीन शाह अफरीदी की छोटी गेंद पर जोश इंग्लिश ने बेहतरीन फुल शॉट जड़ा। उन्होंने यह शॉट उस ओर खेला जहां इरफान खान फील्डिंग कर रहे थे। इरफान पठान ने काफी ग्राउंड कवर किया और गेंद को लपक लिया। हालांकि जैसे ही युवा खिलाड़ी ने देखा कि वो बाउंड्री लाइन के बाहर जा रहे हैं उन्होंने तुरंत गेंद को फेंक दिया। हालांकि रिप्ले में जब देखा गया तो उनका पैर बाउंड्री लाइन पर टच हो रहा था।
हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर इरफान खान ने जोश इंग्लिश का बेहतरीन कैच पकड़ा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:Some brilliance on the rope from Mohammad Irfan Khan! #AUSvPAK pic.twitter.com/FAWI9ZUGD2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 4, 2024
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 203 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 रन बनाए जबकि नसीम शाह ने 40 रनों की पारी खेली। शाहीन अफरीदी ने 24 रनों का योगदान दिया जबकि इरफान खान ने 22 रन बनाए। बाबर आजम ने 37 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट हासिल किए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को दो विकेट रहते जीत लिया। मेजबान की ओर से जोश इंग्लिश ने 49 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 44 रनों का योगदान दिया। कप्तान पैट कमिंस ने 32* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। तीन मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-
WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-
महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?
भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज
महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
You may also like
बिजनेस की पढ़ाई के लिए पूरी दुनिया की नंबर-1 च्वाइस बना अमेरिका, रिपोर्ट में खुलासा
Chhath: राजधानी पटना में छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण
त्वरित टिप्पणीः यूपी मदरसा एक्ट को 'सुप्रीम' मान्यता
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र
MahaKumbh: रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 650 सीसीटीवी और 100 FR कैमरे, AI की मदद से रखी जाएगी संदिग्धों पर नजर