एक समय था जब Umran Malik ने अपनी रफ्तार से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी, IPL में धाकड़ प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में भी अपनी जगह बनाई थी। लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद इस खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो गई, वहीं अब उमरान अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और 22 गज पर दमदार वापसी की तैयारी में लगे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है Umran Malik कोजी हां, Umran Malik ने अभी तक टीम इंडिया से 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन काफी समय से उमरान भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अभी उनकी वापसी होती नजर नहीं आ रही है। उमरान ने टीम इंडिया से अपना आखिरा मैच साल 2023 में खेला था और ये मैच वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ था। उसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई और कई बार वो चोटिल भी रहे।
Umran Malik खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं*NCA के GYM से Umran Malik ने अपनी नई रील वीडियो की है शेयर।
*इस रील वीडियो में उमरान फिटनेस पर काम करते हुए दिख रहे हैं।
*उमरान अलग-अलग वर्क आउट करते नजर आए, लग रहे हैं पहले से फिट।
*चोट के कारण इस सीजन नहीं खेला है रणजी का एक भी मैच।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर IPL की SRH टीम ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद ये खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन में नजर आएगा। वैसे पिछले कुछ सीजन में उमरान को मौके नहीं दिए जा रहे थे, जिससे उनके फैन्स में काफी ज्यादा गुस्सा था। ऐसे में अब देखना अहम होगा की उमरान को कौनसी टीम अपने नाम करती है और उनपर कितनी रकम लगाई जाती है। वैसे SRH टीम ने नीतिश कुमार रेड्डी के अलावा अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड को रिटेन किया है।
You may also like
सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन ने सारी हदों को किया पार, यूट्यूब पर अपलोड कर दिया बेडरूम वीडियो
धर्मेंद्र दुनिया की नजरों से छुपाकर करवाना चाहते थे हेमा मालिनी की डिलीवरी, एक रात के लिए बुक कर दिया था करोड़ों का हॉस्पिटल
आज का राशिफल : शुक्रवार के दिन जानें अपनी राशि का ज्योतिषीय राशिफल
3 साल से लिव इन में रह रहे थे बहु और जेठ, 4 बच्चे भी हुए, फिर एक रात… Rajasthan Khabar
Aaj Ka Panchang, 15 November 2024 : आज कार्तिक पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय