SA vs IND: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अफ्रीकी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा रहे हैं।
इस बीच, भारत की पारी का 9वां ओवर फैंस के बीच काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इस ओवर में गेंदबाज ने एक चौका खाया, दो नो बॉल और तीन वाइड गेंद फेंकी और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाया।
SA vs IND: 9वें ओवर का पूरा हाल जानें यहां-भारत की पारी का 9वां ओवर पैट्रिक क्रूगर (Patrick Kruger) ने डाला था। इस ओवर में 12 गेंदें फेंकी गई और कुल 15 रन आए थे।
पहली गेंद- सूर्यकुमार यादव ने गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया।
दूसरी गेंद- संजू सैमसन ने मिड ऑफ की ओर चौका लगाया।
नो बॉल (फ्री हिट)– पैट्रिक क्रुगर लाइन से काफी ज्यादा आगे थे, संजू सैमसन ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और सिंगल लिया
तीसरी गेंद- सूर्यकुमार यादव दो रन लेने में कामयाब रहे।
वाइड गेंद– पैट्रिक क्रूगर ने गेंद को सूर्यकुमार यादव के रेंज से दूर रखने की कोशिश की।
नो बॉल (फ्री हिट)– गेंद क्रुगर के हाथ से फिसल गई, उन्होंने नकल बॉल डालने का प्रयास किया और गेंद सूर्या के सिर से ऊपर से निकल गई।
वाइड गेंद- स्लोवर गेंद थी लेकिन ऑफ स्टंप के काफी बाहर। सूर्या ने पहुंचकर खेलने का सोचा लेकिन चूक गए।
वाइड गेंद– यह गेंद भी ऑफ साइड से काफी ज्यादा बाहर थी। साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम फिर क्रूगर से बात करते हुए नजर आए थे।
चौथी गेंद- सूर्या ने लॉन्ग-ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया
पांचवी गेंद- संजू सैमसन ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया
छठी गेंद– सूर्यकुमार यादव गेंद को सीधे डीप मिड विकेट पर तैनात एंडिले सिमलेन की ओर खेल बैठे, जहां उन्होंने एक अच्छा कैच पकड़ा। और पूरे ओवर में स्ट्रगल करने के बाद अंत में पैट्रिक क्रूगर के हाथ सफलता लगी। भारतीय कप्तान 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए।
End of 11 ball over from Patrick Kruger.
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 8, 2024
1 4 NB1 2 WD NB WD WD 1 1 W
Surprisingly just 15 runs came of it and the wicket of SKY 🫡 pic.twitter.com/qhtDBC49ol
You may also like
कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार
UP महिला आयोग ने रखा प्रस्ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक
MS Paint Embraces AI: Generative Fill and Erase Features Now Available for Windows 11 Insiders
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
Motorola's Latest Patent Hints at Revolutionary Rollable Smartphone with Full-Screen Fingerprint Sensors