जल्द ही Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो जाएगा, ऐसे में दोनों टीमों के फैन्स इस सीरीज के लिए हद से ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए ये दौरा आसान नहीं रहने वाला है, ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज शुरू होने से पहले कड़ा अभ्यास करने में लगे हुए हैं।
एक नजर डालते हैं इस सीरीज के पूरे शेड्यूल परTeam India और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, जहां इस सीरीज में पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का दबदबा रहा है। वहीं इस बार सीरीज का पहला मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा, फिर दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर तक होगा, तो चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर तक चलेगा और आखिरी मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
Team India कड़ी से कड़ी तैयारी कर रही है टेस्ट सीरीज की*Team India के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो किया गया है शेयर।
*इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी Intra Squad मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
*मैदान में सभी खिलाड़ी नजर आए पूरे जोश में, गेंदबाजों की रफ्तार देखने लायक थी।
*साथ ही इस दौरान यशस्वी ने 22 गज पर खेले कई सारे कमाल के शॉट्स भी।
View this post on Instagram
दूसरी ओर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, जहां पर्थ में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय बल्लेबाज शुभमन गिल की उंगली में चोट लग गई। जो टीम इंडिया के लिए चिंता विषय है, दूसरी ओर अब उनको तीन दिन मॉनिटर किया जाएगा और उसके बाद गिल के पहले टेस्ट मैच खेलने को लेकर फैसला होगा। वैसे हाल ही में पिता बने कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल भारत में ही, ऐसे में वो पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं खेलेंगे इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है।
पंत और बुमराह का ये वीडियो हुआ था वायरल
View this post on Instagram
You may also like
पलवल: हरियाणा बना खेलों का हब : गौरव गौतम
युवाओं के लिए जींद विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में बनेगी लाइब्रेरी : डा. कृष्ण मिड्ढा
जींद : रेलगाड़ी से महिला यात्री का नगदी तथा जेवरात वाला बैग चोरी
पलवल: सरकार दुख की घड़ी में मतृक व घायलों के परिजनों के साथ : गौरव गौतम
पलवल: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पर टिकी देश की निगाहें: गौरव गौतम