Top News
Next Story
NewsPoint

Fact Check: क्या धोनी के सम्मान में RBI जारी करेगा 7 रुपए का सिक्का, जानें वायरल मैसेज में कितनी है सच्चाई?

Send Push
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

आज 18 नवंबर, सोमवार को यह खबर बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), हाल में ही पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के सम्मान में 7 रुपए का सिक्का जारी करने वाली है। वायरल मैसेज में यह भी कहा जा रहा है आरबीआई ने यह कदम भारत सरकार के कहने पर उठाया है, जो क्रिकेट खेल में धोनी के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना चाहती है।

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वायरल मैसेज के बीच प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इसको लेकर हाल में ही पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट में संस्था ने स्पष्ट किया है कि आर्थिक मामलों के भारत सरकार विभाग ने अभी तक ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है।

इस पोस्ट में लिखा गया कि तस्वीर में किया गया दावा फर्जी है और आर्थिक मामलों के विभाग ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। इसके अलावा संस्था ने स्पष्टीकरण को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय, डीडी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो न्यूज जैसे प्रमुख सरकारी संगठनों को भी टैग किया है।

देखें पीआईबी फैक्ट चैक की यह पोस्ट

 

एमएस धोनी के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको धोनी के बारे में बताएं तो साल 2020 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद, वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन भी बनाया है। तो वहीं आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले, सीएसके ने धोनी को 4 करोड़ रुपए में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है।

तो वहीं आपको बता दें कि धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2004 में की थी, जब उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे मैच में डेब्यू किया था। इसके बाद, वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now