हर दिन के साथ BGT के लिए Team India की तैयारी तेज होती जा रही है, जहां अब खिलाड़ी पर्थ के नए मैदान पर जमकर पसीना बहाने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर टीम के Fielding कोच भी एक खास प्लान के तहत खिलाड़ियों का अभ्यास करवा रहे हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है और साथ ही कोच ने इस वीडियो में नई Drill को लेकर बात की है।
Team India के Fielding कोच की क्या है सोच?Team India के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया गया है , जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी पूरे जोश के साथ Fielding प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान Fielding कोच T Dilip ने कुछ अहम बयान दिए हैं। वीडियो में T Dilip ने कहा कि- हम चाहते हैं कि इस Drill में सब साथ आए, मैच को देखते हुए हमने ये खास सेशन रखा है और इस में एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को थ्रो दे रहा है। आगे उन्होंने कहा कि- हम ये अभ्यास इसलिए करवा रहे हैं कि, खिलाड़ी को पता हो उसको किस जगह खड़ा होना है और बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी को भी पता होगा कि दूसरा खिलाड़ी थ्रो का इंतजार कर रहा है। T Dilip ने बोला कि- सेशन के बाद में काफी खुश हूं और खिलाड़ियों ने पूरी जान लगाई है, साथ ही में खिलाड़ियों के बीच हमेशा प्रतियोगिता रखता हूं और खिलाड़ियों ने इस Drill में पूरा साथ दिया।
Fielding कोच के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 तारीख से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच।
*जहां दोनों टीमों के बीच BGT का पहला टेस्ट मैच पर्थ के नए मैदान पर होगा।
*वहीं इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित की जगह बुमराह करेंगे।
*रेड्डी और हर्षित का हो सकता है डेब्यू, गिल चोट के कारण नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट।
You may also like
Viral video: 62 साल के नेताजी को भा गई 25 की उम्र की लड़की, दोनों ने रचाई शादी, इसके पीछे कारण जान रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो
अनीता मर्डर केस में खुल सकते है नए राज, जोधपुर पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
रोटी का आटा: गेहूं छोड़ सर्दियों में खाएं ये 5 आटे की रोटियां, पाएं जबरदस्त एनर्जी और फायदे
57 साल के सिंगर एआर रहमान का तलाक, 29 साल की शादी के बाद अलग होने का बड़ा फैसला
देखें Video: सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ किया मतदान, वोटर्स से की ये खास अपील