रोहित शर्मा के खास Tilak Varma टीम इंडिया में अपनी जगह धीरे-धीरे पक्की कर रहे हैं, साथ ही उनको टी20 क्रिकेट में ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं। ऐसे में तिलक अब अफ्रीका टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं आज पहला टी20 मैच है और आज का दिन इस खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा खास है।
आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला था Tilak Varma ने?Tilak Varma को टीम इंडिया से अभी तक टी20 क्रिकेट में ज्यादा मौके मिले हैं, इस बल्लेबाज ने सिर्फ 4 वनडे मैच खेले हैं भारतीय टीम से और कुल 16 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है और टी20 में 2 अर्धशतक उनके नाम है, साथ ही तिलक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टी20 मैच इस साल जनवरी महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
जन्मदिन पर खुद को शानदार प्रदर्शन का गिफ्ट देंगे Tilak Varma!*Tilak Varma ने अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 मैच से पहले रील वीडियो की शेयर।
*जहां इस रील वीडियो में ये खिलाड़ी मैदान पर कड़ा अभ्यास करते हुए दिख रहा है।
*इस दौरान बल्लेबाजी के अलावा तिलक करते हुए नजर आए गेंदबाजी का अभ्यास भी।
*आज है तिलक का जन्मदिन, ऐसे में खुद को देना चाहेंगे शानदार प्रदर्शन का गिफ्ट।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर MI टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले तिलक वर्मा को रिटेन किया है, टीम ने ईशान किशन से ज्यादा भरोसा तिलक पर जताया है। IPL 2024 के दौरान कुछ रिपोर्ट्स आई थी, जिसमें बताया गया था कि हार्दिक और तिलक के बीच लड़ाई हुई थी। लेकिन अब सारे विवाद टीम में खत्म होते नजर आ रहे हैं और एक नए वीडियो में हार्दिक तिलक को गले लगाते हुए नजर आए थे। वैसे MI टीम ने तिलक के अलावा हार्दिक, रोहित, सूर्यकुमार और बुमराह को रिटेन किया है। अब देखना होगा की ऑक्शन में टीम के साथ कौन-कौन जुड़ता है।
You may also like
Aadhaar Card: जान ले किस किस से आधार को लिंक करवाना है अनिवार्य, नहीं तो रूक जाएंगे आपके कई काम
अलीगढ़ विवि अल्पसंख्यक संस्थान, सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की संविधान बेंच का 4:3 के बहुमत से फैसला
IND vs SA भारत या दक्षिण अफ्रीका, पहले टी 20 मैच की पिच किसे पहुंचाएगी फायदा, डरबन से सामने आई रिपोर्ट
Ajab Gajab: आखिर क्या है इस सिक्के में खास, क्यों हुई 4 करोड़ रुपए में नीलामी, जानकर चौंक जाएंगे
यूपी में 20 साल बाद फिर मिला इस खतरनाक बीमारी का मरीज, जानें क्या है रोग और कैसे हैं लक्षण