Top News
Next Story
NewsPoint

वेस्टइंडीज के खिलाफ जोस बटलर ने खेली दूसरे टी20 में मैच विनिंग पारी, मैच खत्म होने के बाद अपनी बल्लेबाजी को लेकर इंग्लिश कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

Send Push
Jos Buttler (Pic Source-X)

बारबाडोस में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

बता दें कि, जोस बटलर ने इंग्लैंड की ओर से 45 गेंदों में 8 चौके और छह छक्कों की मदद से 83 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। यही नहीं जोस बटलर की इस पारी की वजह से इंग्लैंड ने 159 रन के लक्ष्य को 15 ओवर के भीतर तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती समय में उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन सेट होने के बाद अनुभवी खिलाड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

जोस बटलर ने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘बीच मैदान पर थोड़ा समय बिताकर काफी अच्छा लग रहा है। शुरुआती कुछ गेंदों में मुझे परेशानी हुई। हालांकि उसके बाद मैंने काफी अच्छी वापसी की। सबसे अच्छी बात यह है कि मैंने अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी की है। जब आप नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आप दूसरी गेंद पर खेलने आ जाए या पावरप्ले के बाद भी ऐसा हो सकता है।’

विल जैक्स की इंग्लिश कप्तान ने जमकर प्रशंसा की

बता दें कि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत होती है अच्छी नहीं हुई थी और फिल साल्ट पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद जोस बटलर का साथ विल जैक्स ने शानदार तरीके से दिया और इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। विल जैक्स ने इस मुकाबले में 38 रन बनाए।

विल जैक्स को लेकर जोस बटलर ने कहा कि, ‘वो अविश्वसनीय टैलेंट है। उनका खेलने का तरीका बहुत ही अलग है। उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी खेलने का काफी अनुभव है और आज जैक्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और मेरा काफी अच्छा साथ दिया।

विल जैक्स के अलावा डैन मूसली ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव बना दिया। मैं अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं।’

BGT में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 5 खिलाड़ी रहेंगे अनसोल्ड

BGT में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय (एक्टिव खिलाड़ी)

माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी

WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें-

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now