Top News
Next Story
NewsPoint

SA vs IND: संजू सैमसन लगातार दूसरी बार डक पर लौटे पवेलियन तो सोशल मीडिया पर हुई जमकर किरकिरी

Send Push
Sanju Samson (Pic Source-X)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला इस वक्त सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं और रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं आवेश खान को आराम दिया गया है।

बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। पहले मैच के शतकवीर संजू सैमसन एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तीसरे टी-20 में भी मार्को यान्सन ने सैमसन को अपना शिकार बनाया है। तेज गेंदबाज ने दो मैचों में दूसरी बार पहले ओवर में सैमसन को क्लीन बोल्ड किया है।

वहीं लगातार शतकों के बाद सैमसन लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। यान्सन की गेंद पर सैमसन उम्मीद कर रहे थे कि वह अधिक उछलेगी, लेकिन गेंद थोड़ी नीची रही और सीधे जाकर स्टंप पर लगी। सैमसन के लगातार इस तरह आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगे। उनके समर्थन और विरोध में फैन्स आमने-सामने हैं।

1-1 से बराबरी पर सीरीज

इससे पहले भारत ने पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराया था, जिसमें संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वहीं इसके बाद दूसरे टी-20 में मेजबान टीम ने वापसी की। मार्करम की कप्तानी वाली टीम ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची। अब देखना है कि तीसरा मुकाबला जीतकर कौन बढ़त बनाता है?

तीसरे T20I मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यान्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

यहां देखें एक्स पर आई प्रतिक्रियाएं-

 

 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now