भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज के ही दिन, पिछले साल हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इतिहास रचा था। बता दें कि इस मुकाबले में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेल, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी।
तो वहीं यह कोहली का वनडे करियर में रिकाॅर्ड 50वां शतक था। इस शतक के साथ ही कोहली पूर्व महान क्रिकेटर और खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के, वनडे में लगाए गए 49 शतक के ऐतिहासिक रिकाॅर्ड को तोड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए थे। कोहली ने मुकाबले में 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली थी।
भारत ने मुकाबले को 70 रनों से जीता थामुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े पर खेले गए इस पहले सेमीफाइनल मैच के बारे में बताएं, तो भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे।
कोहली की शतकीय पारी के अलावा शुभमन गिल ने 80 और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारी खेली थी। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी को 3 और ट्रेंट बोल्ट को 1 सफलता मिली थी।
तो वहींं जब न्यूजीलैंड भारत से मिले 398 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 48.5 ओवरों में 327 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम के लिए बल्लेबाजी में डेरिल मिचेल ने 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो कप्तान केन विलियमसन ने 69 रनों का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाजों द्वारा रन ना बनाने की वजह से न्यूजीलैंड को मैच में 70 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी ओर, टीम इंडिया की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से, उन्होंने 9.5 ओवरों में 57 रन खर्चते हुए 7 विकेट हासिल किए थे। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली थी।
One year of a record-breaking innings in Mumbai 👌👌#OnThisDay in 2023, Virat Kohli became the first batter to register 5⃣0⃣ ODI centuries 👏👏#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/uwGcxcVbHr
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
You may also like
IPL 2025: विराट कोहली के साथी को रिटेन नहीं कर पछता रही होगी आरसीबी, लगाया है तिहरा शतक
इस कारण से उड़ान नहीं भर पाया राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, क्लिक कर करें पता
AUS vs IND: पर्थ की पिच दिखाने लगी तेवर...बाउंस गेंद पर केएल राहुल चोटिल, दर्द में हुए रिटायर हर्ट
राँची के उपायुक्त वरुण रंजन ने पुष्प अर्पित कर दी श्रंद्धाजलि
लगातार 7वें दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक