Top News
Next Story
NewsPoint

ताजा जारी रैंकिंग के बाद वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, पढ़ें बड़ी खबर

Send Push
Shaheen Afridi (Photo Source: Getty Images)

ICC Men’s ODI Bowling Rankings: ताजा आईसीसी रैकिंग जारी होने के बाद वनडे फाॅर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बड़ा फायदा पहुंचा है। वह अब वनडे में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।

गौरतलब है कि शाहीन ने हाल में ही पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तो वहीं अब शाहीन को शानदार गेंदबाजी का फायदा रैकिंग में भी मिला है। शाहीन के इस समय 696 रेटिंग पाॅइंट हैं, और वह पहले नंबर पर मौजूद हैं।

तो वहीं दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान मौजूद हैं। राशिद के इस समय 687 रेटिंग पाॅइंट हैं। तो वहीं साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 674 रेटिंग पाॅइंट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। शाहीन के अलावा वनडे में गेंदबाजों की श्रेणी में तेज गेंदबाज हारिस रउफ को भी बड़ा फायदा पहुंचा है। रउफ 9 अंकों की उछाल के साथ करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल करने के बाद 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

दूसरी ओर, बल्लेबाजों की श्रेणी में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप करीब 18 महीने बाद, वनडे फाॅर्मेट में टाॅप 10 में पहुंच गए हैं। होप ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह दो पायदान के फायदे के साथ 665 रेटिंग पाॅइंट के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

14 नवंबर से शुरू हो रही है ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज

साथ ही बता दें कि वनडे सीरीज के बाद, अब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 नवंबर, बुधवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी आक्रामण कैसा प्रदर्शन करने वाला है?

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now