कीवी टीम के स्पिनर Ajaz Patel जब भी भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आते हैं, वो कमाल का प्रदर्शन जरूर कर के जाते हैं। फिर चाहे वो बात साल 2021 की हो या फिर बात साल 2024 की हो , दोनों ही बार पटेल टीम इंडिया के लिए सिर दर्द रहे हैं। दूसरी मुंबई टेस्ट मैच जीतने के बाद इस स्पिन गेंदबाज की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
Ajaz Patel के लिए मुंबई का मैदान लकी हैजी हां, न्यूजीलैंड के स्पिनर Ajaz Patel के लिए मुंबई का Wankhede स्टेडियम काफी लकी है, इसी मैदान पर पटेल ने दो बार टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिन तारे दिखाए हैं। साल 2021 दौरे पर इसी मैदान पर एजाज पटेल ने एक ही पारी में 10 विकेट लिए थे, वहीं इस साल यानी की 2024 में पटेल ने मुंबई टेस्ट में कुल 11 विकेट अपने नाम किए।
ये तस्वीरें हमेशा खास रहने वाली है Ajaz Patel के लिए*मुंबई टेस्ट मुकाबले में 11 विकेट लेने पर Ajaz Patel को दिया गया मैच ऑफ द मैच।
*वहीं मैच के बाद पटेल ने अपनी वाइफ और बेटी के साथ पिच पर तस्वीर क्लिक करवाई।
*तो मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद स्पिन गेंदबाज ने वाइफ को लगाया गले।
*अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एजाज पटेल की ये सभी प्यारी तस्वीरें।
दिग्गज अनिल कुंबले से भी मिला था ये स्पिनरTHE HERO OF WANKHEDE.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 3, 2024
- Ajaz Patel with his family at pitch ❤️ pic.twitter.com/67WJ4Fo25o
View this post on Instagram
भले ही टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच भी हार गई हो, लेकिन इस दौरान मुंबई में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में दमदार क्रिकेट खेली। जहां पहली पारी में उन्होंने अपनी टीम के लिए 60 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से 64 रन निकले। साथ ही दूसरी पारी में पंत को आउट देने पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था और फैसले से ये बल्लेबाज खुद भी खुश नहीं था। अब पंत की मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के जरिए वापसी होगी, जिसे देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से ब्रेक दिया गया है।
You may also like
ITBP Recruitment 2024:एसआई, एचसी और कांस्टेबल के 526 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तरह करें आवेदन
भारत में अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बढ़ी, पीएमआई 57.5 रहा
कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा: बसवराज बोम्मई
यूपी : स्कूल बंदी की सियासत, शिक्षा विभाग बोला-बंद करने की बात भ्रामक
अमेरिका में कैसे चुना जाता है नया राष्ट्रपति, क्या है 'इलेक्टोरल कॉलेज' सिस्टम