Top News
Next Story
NewsPoint

AUS सीरीज गंभीर के लिए अंतिम मौका, अगर हारे तो BCCI ले सकती है ये एक्शन

Send Push
Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 0-3 से मिली शर्मनाक हार के बाद से टीम इंडिया में उथल-पुथल मच गई है। प्लेयर्स के साथ-साथ अब हेड कोच गौतम गंभीर की पूरी मैनेजमेंट सवालों के घेरे में है, उन्हें भारतीय टीम के साथ अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस को एक और बड़ा झटका लग सकता है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया दौरा गंभीर के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन वहां अच्छा नहीं रहता है तो बीसीसीआई उनके खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है। उन्हें किसी एक फॉर्मेट में अपने कोचिंग पद से हाथ धोना पड़ सकता है।

अलग फॉर्मेट के अलग-अलग कोच बना सकता है भारतीय टीम मैनेजमेंट

आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व हेड राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। उसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। उनके अंडर में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली। वहीं अब कीवी टीम ने घर में आकर टेस्ट में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप किया।

ऐसे में बीसीसीआई अब दोनों फॉर्मेट में अलग-अलग कोच बनाए जाने को लेकर विचार करने लगा है। दैनिक जागरण ने BCCI सूत्रों के हवाले से अपने रिपोर्ट में कहा है कि बोर्ड अपना फैसला बदलकर गंभीर को हटा नहीं सकता है। लेकिन रेड और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अलग-अलग कोच बना सकता है। हालांकि, ये फैसला भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निर्भर है।

अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारती है तो गंभीर टेस्ट टीम की कमान छीनकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है। वहीं उनके पास वनडे और टी20 टीम की जिम्मेदारी रहेगी। बता दें लक्ष्मण फिलहाल भारत की टी20 टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हुए हैं। इससे पहले भी वह टी20 टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now