कीवी टीम के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट मैच में Rishabh Pant का बल्ला जमकर चला, लेकिन इस दौरान उनको किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। दूसरी ओर टीम इंडिया का इस टेस्ट सीरीज में सूपड़ा भी साफ हो गया, जिसके बाद पंत ने एक ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई।
दोनों पारियों में चला था Rishabh Pant का बल्लाजी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में Rishabh Pant का बल्ला चला था, वहीं दूसरी पारी में उनको आउट देने पर काफी ज्यादा बवाल मचा था। वैसे पंत ने पहली पारी में कुल 60 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से 64 रन निकले थे। लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों ने एजाज पटेल के सामने घुटने टेक दिए और टीम इंडिया 147 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई।
Rishabh Pant को अचानक ये क्या हो गया?*कीवी टीम के खिलाफ मिली हार के बाद Rishabh Pant ने शेयर की इंस्टा स्टोरी।
*जहां पंत ने इंस्टा स्टोरी में एक मोटिवेशनल संदेश शेयर किया है फैन्स के साथ में।
*जिसमें लिखा है कि लाइफ एक सीजन की पूरी सीरीज है और ग्रोथ का एक च्रक है।
*एक तरह से पंत की ये इंस्टा स्टोरी जीवन के उतार और चढ़ाव से जुड़ी है।
View this post on Instagram
कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज में Team India का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है, जिसके बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Virender Sehwag का टीम इंडिया के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। जहां सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मैच की एक तस्वीर लगाई और कैप्शन में टीम इंडिया के खिलाफ काफी कुछ लिखा। सहवाग ने लिखा- ये हमारी टीम का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है, स्पिन को खेलने के Skill में Upgrade करने का समय आ चुका है । आगे सहवाग ने लिखा- कुछ प्रयोग छोटे प्रारूप के लिए अच्छे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इस तरह के अनावश्यक प्रयोग करना वास्तव में खराब था। टॉम लैथम और उनकी टीम को वो करने के लिए बधाई जो हर मेहमान टीम के लिए एक सपना होता है और कोई दूसरी इस तरह से जीत नहीं सकता।
Virender Sehwag का सोशल मीडिया पोस्ट भी देख लो
View this post on Instagram
You may also like
वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखें क्यों Hawa Mahal का मुख्य प्रवेश द्वार पीछे की तरफ है
राजस्थान में मुफ्त गेंहू मिलने को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जाने किसे लगा झटका और किसे मिली राहत ?
Chhath Puja School Holiday 2024: नोट करें डेट! दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड के स्कूलों में कब है छठ पूजा की छुट्टी
'ममता फिर हुई शर्मसार' Udaipur की झाड़ियों में बिलखता छोड़ा नवजात, हालत देख पुलिस के भी निकले आंसू
दिवाली पर रोडवेज की हुई बल्ले- बल्ले, हर दिन बसों में रहा सौ फीसदी पैसेंजर लोड