Top News
Next Story
NewsPoint

VIDEO: पैट कमिंस के सामने हीरो बन रहे थे कामरान गुलाम, एक बाउंसर ने फिर लगा दी अक्ल ठिकाने

Send Push
AUS vs PAK, Pat Cummins and Kamran Ghulam (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की पारी के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल पाकिस्तान के डेब्यूडेंट कामरान गुलाम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अकड़ दिखा रहे थे। फिर कमिंस ने अपनी एक बाउंसर गेंद से कामरान गुलाम के होश ठिकाने लगा दिए।

कामरान गुलाम और पैट कमिंस के बीच देखने को मिली जबरदस्त बैटल

पाकिस्तान की पारी का 19वां ओवर पैट कमिंस ने डाला था। ओवर की पहली चार गेंदों पर सिर्फ 3 रन आए थे। पांचवीं गेंद को कामरान गुलाम ने अच्छे से डिफेंड किया और मुस्कुराते हुए अपना बल्ला कमिंस की ओर दिखाया और जोर से वेट ऑन चिल्लाया। यह देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी हंसते हुए नजर आए। ओवर की आखिरी गेंद फेंकने से पहले कप्तान पैट कमिंस ने फील्ड को एडजस्ट किया और एक बेहतरीन बाउंसर गेंद फेंकी।

कामरान ने छलांग लगाकर गेंद का सामना करने की कोशिश शी, लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेटकीपर जोश इंगलिस के पास चली गई और उन्होंने एक आसान सा कैच लपका। कामरान गुलाम 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए और दोनों खिलाड़ियों के बीच 19वें ओवर में हुए बैटल में पैट कमिंस ने बाजी मारी।

यहां देखें वीडियो-

पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 पर सिमटी पाकिस्तानी टीम

टॉस हारकर पहले वनडे में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में 203 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। वहीं, बाबर आजम ने 44 गेंदों में 37 और नसीम शाह ने 39 गेंदों में 40 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए और सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now