Top News
Next Story
NewsPoint

Arshdeep Singh ने रचा इतिहास, बुमराह-भुवी को पीछे छोड़ बने सबसे सफल गेंदबाज

Send Push

Arsdheep Singh (Photo Source: X)

59 मैचों में 92 विकेट, अर्शदीप सिंह ने बुधवार, 13 नवंबर को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में इतिहास रच दिया। वो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। तीसरे हाई स्कोरिंग थ्रिलर मैच में भारत के 219 रन को डिफेंड करने के दौरान 39 रन देकर तीन विकेट लिए।

सेंचुरियन में 3 विकेट चटकाने के साथ अर्शदीप भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 से ज्यादा विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह से पहले ये काम भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने किया था। भुवी ने 87 मैचों में 90 विकेट झटके थे, जबकि अर्शदीप सिंह महज 59 मैचों में 92 विकेट ले चुके हैं।

वहीं, जसप्रीत बुमराह ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 89 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 70 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। इस तरह अर्शदीप ने दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट निकाले हैं।

ऐसे में अर्शदीप सिंह जल्द ही इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ सकते हैं। इस फॉर्मेट में पांच विकेट लेने के साथ ही वे भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज से सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इन सभी गेंदबाजों को मुकाबले अर्शदीप सिंह ने कम मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम की है। इस सीरीज में अर्शदीप 5 अब तक पांच विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिले हैं। वे 10 विकेट निकाल चुके हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट

96 – युजवेंद्र चहल, 80 मैचों में

92 -अर्शदीप सिंह, 59 मैचों में

90 – भुवनेश्वर कुमार, 87 मैचों में

89 -जसप्रीत बुमराह, 70 मैचों में

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now