बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) 2024-25 टेस्ट सीरीज का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार यह सीरीज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से शुरू होगी। दूसरी ओर, इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) नए अवतार में नजर आए हैं।
बता दें BGT के शुरू होने से पहले जायसवाल ने फेमस बार्बर आलिम हकीम से नई हेयरस्टाइल बनवाई है। जायसवाल के इस नए लुक की फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही क्रिकेट फैंस जायसवाल के इस फोटो पर काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय युवा क्रिकेटर की नई हेयरस्टाइल की फोटो को आलिम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
देखें आलिम हकीम द्वारा शेयर की गई ये फोटो
View this post on Instagram
साथ ही बता दें कि यह पहला मौका होगा जब 22 वर्षीय युवा यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ, बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। जायसवाल के अटैकिंग क्रिकेट को देखते हुए, वह इस दौरे पर टीम इंडिया के एक अहम सदस्य होने वाले हैं। देखने लायक बात होगी कि युवा जायसवाल इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं?
BGT 2024-25 के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाॅशिंगटन सुंदर।
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) का फुल शेड्यूलपहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: द गाबा, ब्रिसबेन
चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट 3-7 जनवरी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
You may also like
इस चुनाव में वोटों का धर्म युद्ध लड़ेंगे : फडणवीस
Maharashtra Election : चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संविधान बदलने की झूठी कहानी का अंत हो चुका
MP में IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर
Prayagraj : छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी, परीक्षाओं को लेकर UPPSC ने दिया यह बयान
मेरी इच्छा है कि महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाएं एकनाथ शिंदे : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद