Hardik Pandya (Photo Source: Insta)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के बाद रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। हार्दिक एक बार फिर नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। वो इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंचे। हार्दिक के फिलहाल 244 रेटिंग अंक हैं।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन लिविंगस्टोन 230 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। नेपाल के दीपेंद्र ऐरी (230) दूसरे पायदान पर हैं। हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में नाबाद 39 रन की पारी खेली थी। उन्होंने सीरीज में दो विकेट निकाले। भारत ने उस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में हार्दिक ने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं बल्लेबाजी में उन्हें उतने मौके नहीं मिले।
संजू सैमसन को भी T20I रैंकिंग में मिला फायदा
बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में सूर्या को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। वह 788 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। बाबर 742 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को भी साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद जबरदस्त फायदा हुआ है। वह 17 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले और चौथे मैच में शतक लगाया था।
टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भी फेरबदल हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा (693) और नाथन एलिस (628) क्रमश: तीसरे और 11वें नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया।
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (656) तीन पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर चले गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है।
You may also like
BGT 2024-25: काफी खुश हूं कि चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट सीरीज में नहीं है: जोश हेजलवुड
job news 2024: भारतीय नौसेना में निकली हैं इन पदों पर भर्ती, कर सकते हैं आवेदन
पश्चिम के ख़िलाफ़ झुक गया ईरान! परमाणु कार्यक्रम में बदलाव का प्रस्ताव, क्या ख़त्म होगी समस्या?
बाबा वंगा की भविष्यवाणी: 2025 से दुनिया के अंत की शुरुआत! प्राकृतिक आपदा का दौर आएगा
Ordnance Factory Medak recruitment 2024: जूनियर मैनेजर, असिस्टेंट और अन्य के 86 पदों के लिए जल्द करें आवेदन