Top News
Next Story
NewsPoint

VIDEO: पहले टी20 में बवाल, दो बार रुका भारत का नेशनल एंथम, प्लेयर्स ने किया कुछ ऐसा

Send Push
Team India During National Anthem (Photo Source: X)

टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच चार टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हमेशा की तरह मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेशनल एंथम के लिए आए।

Team India के प्लेयर्स ने दो बार गाया National Anthem

हालांकि भारतीय नेशनल एंथम के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी कन्फ्यूज नजर आए और उन्होंने दो बार राष्ट्रगान गाया। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय खिलाड़ी दो बार नेशनल एंथम गाते हुए नजर आए। पहली बार राष्ट्रगान गाने के दौरान स्टेडियम में मौजूद साउंड सिस्टम में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई, जिसके कारण दोबारा नेशनल एंथम शुरू हुआ।

जब दूसरी बार नेशनल एंथम शुरू हुआ तब भारतीय खिलाड़ी ताली बजाते और मुस्कराते हुए नजर आए। इससे पहले जब साउंड सिस्टम कुछ गड़बड़ी हुई थी तब भी प्लेयर्स ने राष्ट्रगान नहीं बंद किया और वो साथ प्लेयर्स के साथ मिलकर नेशनल एंथम गाते रहे।

कुछ ऐसा रहा पहले मैच में Team India का प्रदर्शन

मुकाबले की बात करें तो भारत ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार क दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई।

तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार 11वीं जीत है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएट्जी (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। संजू सैमसन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now