भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने खुलासा किया है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बदरुद्दीन ने कहा कि बंगाल के तेज गेंदबाज एडिलेड में दूसरे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के बाद भारतीय टीम में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।
शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट के मैदान में वापसी की और उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट भी चटकाए। इसके अलावा दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए 36 गेंदों में 37 रनों की तेज तर्रार पारी भी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलियातेज गेंदबाज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसी खबरें आईं कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अब उनके बचपन के कोच ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बदरुद्दीन ने कहा, वह एडिलेड (दूसरे) टेस्ट के बाद भारतीय टीम में शामिल होंगे। अब जब वह वापसी कर चुके हैं, अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं, विकेट ले चुके हैं, तो दौरे के दूसरे भाग में वह टीम के लिए अहम साबित होंगे।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। टूर्नामेंट में वह सबसे अधिक (24) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रूप में खेला था।
घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली करारी हारगौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस पहले टेस्ट के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। BGT 2024-25 से पहले भारतीय टीम काफी दबाव में है, क्योंकि हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 0-3 से करारी हार मिली है। अब देखना हे कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है?
You may also like
विराट, गिल नहीं ट्रैविस हेड ने इस भारतीय को बताया हॉटेस्ट खिलाड़ी
Realme Narzo 70 Curve Set to Launch in India Next Month: Pricing and Details Inside
IND vs SA: T20 सीरीज जीतने के लिए सूर्यकुमार लेंगे बड़ा फैसला, चौथे मैच की प्लेइंग-11 से इसे करेंगे बाहर?
'कंगुवा' बनकर रुपहले पर्दे पर गरजे सुपरस्टार सूर्या
LG XBOOM Series Portable Speakers Launched in India: Innovation Meets Power