रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सी पूल का हिस्सा भारत इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाया। भारत की टीम इस टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच हार गई । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत के खिलाफ उलटफेर करते हुए एक रन से जीत हासिल की। भारत को यूएई के अलावा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और इंग्लैंड के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि, सात साल बाद खेले जा रहे हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन सी दो टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती है।
Hong Kong Sixes टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच हारा भारतशनिवार को यूएई ने भारत के खिलाफ मैच में 130/5 का स्कोर बनाया। खालिद शाह ने 10 गेंदों में 42 और जहूर खान ने 11 गेंदों में 37 रन बनाए। जवाब में भारत 4 विकेट गंवाकर 129 रन ही बना सका। भारत की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी टॉप स्कोरर रहे। उनके बल्ले से 11 गेंदों में नाबाद 44 रन निकले। कप्तान उथप्पा ने 10 गेंदों 43 रन जोड़े। भारत को आखिरी ओवर में 31 रन चाहिए थे लेकिन 29 ही बने। बिन्नी ने छठे ओवर में चार छक्के और एक चौका मारा मगर जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
वहीं, भारत को शनिवार को दूसरे मैच में इंग्लैंड के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने इस मैच में एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे। इंग्लैंड के कप्तान रवि बोपारा ने 14 गेंदों में 53 और समित पटेल ने 18 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। वहीं भारत 6 ओवर में 105/3 ही बना पाया। केधार जाधव ने 15 गेंदों में 48 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 10 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। उथप्पा का खाता नहीं खुला। बिन्नी 5 रन ही बना सके।
वहीं भारत के पहले मैच की बात करें तो वो पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भरत चिपली ने (16 गेंदों में 53) की पारी के दम पर भारत ने 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए पांच ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीत लिया। आसिफ अली 14 गेंदों में 55 रन की पारी खेलने के बाद रिटायर हो गए।
मोहम्मद अखलाक ने 12 गेंदों में नाबाद 40 और फहीम अशरफ ने पांच गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में हर एक टीम में छह खिलाड़ी शामिल हैं। टीमों को चार पूल में बांटा गया है।
You may also like
WhatsApp Tips – व्हाट्सएप ने बाबू सोना के लिए पेश किया शानदार फीचर, जानिए पूरी डिटेल्स
Huawei Mate 70 and vivo S20 Launch Dates Leak – November Promises a Packed Month of Smartphone Releases!
Banswara में खेल प्रतियोगिता में सामाजिक एकता का संदेश
Fake Call Tips- आपकी एक गलती और सभी कॉल्स फॉरवर्ड हो जाएंगे स्कैमर्स के पास, खाता हो जाएगा खाली, जानिए कैसे बचे इनसे
Bluetooth New Version- Bluetooth के 6.0 अपडेट में ग्राहकों को मिले ये फीचर्स, जानिए इनके बारे में