टी20 क्रिकेट में Team India का सुपर शो जारी है, जहां SKY की कप्तानी में टीम ने अब साउथ अफ्रीका को इस प्रारूप में धूल चटा दी है। वहीं अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में तिलक और संजू शतकवीर थे, ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद इन दोनों खिलाड़ियों से बात करते हुए उनका इंटरव्यू लिया।
Team India के इन 3 खिलाड़ियों के बीच क्या बात हुई?Team India की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक और संजू से बात की, SKY ने कहा की आज मैं मेरे दो अनमोल रतन के साथ बात करने वाले हूं। सबसे पहले सूर्यकुमार ने संजू से अफ्रीका दौरे पर सवाल किया, जिसपर संजू ने मजाकिया तरीके से जवाब दिया। वहीं कप्तान ने तिलक से उनके शतक के बारे में बात की, तो तिलक बोले कि- अपने दोनों शतकों के लिए क्या बोलू, अभी कुछ दिमाग में नहीं आ रहा है और अंदर काफी इमोशन भरे हैं। साथ ही तिलक ने कहा कि- काफी अच्छा अलग रहा है और कभी ने सोचा था बैक टू बैक शतक लगाने का मौका मिलेगा, साथ ही उन्होंने कप्तान SKY का शुक्रिया भी अदा किया। वहीं तीनों खिलाड़ियों ने खुद के जर्सी नंबर को राज रहने दिया। आगे SKY ने तिलक को कहा कि- तेरे बालों को देखकर सभी तुझे अल्लू अर्जुन नाम दे रहे हैं, इस पर तिलक ने कहा कि- आपने नाम दिया और सब बोले रहे हैं अब लंबे बाल पसंद आ रहे हैं। तो SKY ने कहा-तिलक तू पुष्पा 3 में काम करना चाहता है, इसके जवाब में तिलक ने कहा कि अपना काम सिर्फ क्रिकेट है।
ये वीडियो शेयर किया गया है Team India के सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*Team India ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से जीती है टी20 सीरीज।
*चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने बनाए थे पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन।
*जिसके जवाब में अफ्रीका टीम बना पाई सिर्फ 148 रन, भारत ने 135 रनों से जीता मैच।
*वहीं पूरी सीरीज में 280 रन बनाने वाले तिलक वर्मा चुने गए मैन ऑफ द सीरीज ।
You may also like
ब्रदर्स वेल्डन', सूर्या ने ड्रेसिंग रूम में विजय और यश से कहा, धन्यवाद, क्योंकि यह जानकर दिल खुश हो जाएगा
देश में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में ऑडिट की भूमिका महत्वपूर्णः ओम बिरला
जींद : कांग्रेस को हार नहीं हो रही हजम, इसलिए उठा रही है ईवीएम पर सवाल : देवेंद्र अत्री
हिसार : जनता में भाजपा का सदस्य बनने के प्रति जुनून : धर्मवीर पानू
हिसार : सदस्यता अभियान को गति देने के लिए रविवार को हिसार आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष