इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। चूंकि इस सीरीज के खत्म होने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेला जाना है तो उसको ध्यान में रखते हुए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को सीरीज के दूसरे मैच में मौका दिया गया था। ध्रुव जुरेल ने तो पहली पारी में 80 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया, लेकिन केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी है।
केएल राहुल पहली पारी के बाद दूसरी इनिंग में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन ने इंडिया ए के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ केएल राहुल दूसरी पारी बेहद ही अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। उनकी बैटिंग को देखकर लग रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद फॉर्म के साथ उनके कॉन्फिडेंस में भी कमी आई है।
AUS-A के खिलाफ अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए KL Rahulदरअसल केएल राहुल स्पिनर रोच्चिचोली की गेंद को लेग साइड में छोड़ना चाहते थे, लेकिन वह गेंद की लाइन को सही से पिक नहीं कर पाए। गेंद उनके दोनों पैरों के बीच से होते हुए विकेट पर जा लगी। वो इस मैच में जिस तरह से आउट हुए वैसे शायद ही कोई बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट होता है।
इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में मात्र 161 रन बनाए। इन 161 में से 80 रन जुरेल के बल्ले से निकले थे। जुरेल के अलावा पहली पारी में कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाकर 62 रनों की बढ़त हासिल की।
इसके बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा। घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 73 के स्कोर तक पांच विकेट गंवा चुकी है। अभी ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं।
"Don't know what he was thinking!"
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
Oops... that's an astonishing leave by KL Rahul 😱 #AUSAvINDA pic.twitter.com/e4uDPH1dzz
You may also like
अपराधियों को बचाने में अधिकारियों की संलिप्तता!
Dausa बांदीकुई में वकीलों का आंदोलन 13वें दिन भी जारी
व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य
देवभूमि उत्तराखंड को वेलनेस हब बनाने के संकल्प के साथ सामूहिक योगाभ्यास, चलाया स्वच्छता अभियान
भारत के खिलाफ मैच के लिए प्रधानमंत्री एकादश के मुख्य कोच नियुक्त हुए टिम पेन